विभन्न संघों ने एलान किया समर्थन काप्रतिनिधि, समस्तीपुर उमवि मोहनपुर में रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय की अध्यक्षता में हुई. उन्होने कहा कि जिले के 13 हजार नियोजित शिक्षक जिस तरह से अपनी एकजुटता का परिचय देते हुये आंदोलन को सफल बनाने में जुटे हंै, वह हमारी शक्ति को दर्शाता है. विगत चार दिनों से नियोजित शिक्षक पूरे सूबे में हड़ताल पर है, लेकिन सरकार वार्ता के लिये तैयार नहीं है. अब आंदोलन को और तेज करने का समय आ गया है. मौके पर जिला महासचिव कुमार गौरव, वरीय उपाध्यक्ष संजीव आर्य, उपाध्यक्ष सुमन कुमारी, राजाराम महतो, महेश प्रसाद यादव,मनोरंजन, हरिमोहन चौधरी,रामनाथ कुमार, कै लाश राय सहित दर्जनों मौजूद थे. इधर बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. पवन कुमार पासवान व जिला सचिव मो. रईसद्दीन ने बताया कि सरकार अविलंब नियोजित शिक्षकों से सम्मानजनक वार्ता करने का प्रस्ताव भेजे. पहल नहीं होने पर 18 अप्रैल से संघ इनके संघर्ष को समर्थन देते हुए शामिल होगी. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, मो. क्यूम, पवन कुमार यादव आदि मौजूद थे. वहीं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यसमिति के सदस्य शाह जफर इमाम व उपाध्यक्ष राम दयाल चौधरी ने बताया कि सरकार के वादाखिलाफी व नियोजित शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में टालमटोल की नीति के खिलाफ आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ रहा है. संघ एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. 15 से 18 अप्रैल तक नियोजित शिक्षकों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना प्रर्दशन तथा 20 से 22 अप्रैल तक विधानमंडल के समक्ष प्रमंडलवार धरना देगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
नियोजित शिक्षकों ने लिया आंदोलन तेज करने का निर्णय
विभन्न संघों ने एलान किया समर्थन काप्रतिनिधि, समस्तीपुर उमवि मोहनपुर में रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय की अध्यक्षता में हुई. उन्होने कहा कि जिले के 13 हजार नियोजित शिक्षक जिस तरह से अपनी एकजुटता का परिचय देते हुये आंदोलन को सफल बनाने में जुटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement