जमुई . हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से आगामी बीस अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाले गरीब स्वाभिमान सम्मेलन के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को दौलतपुर, मंझवे, लखनपुर, लखापुर, मड़वा, ताजपुर समेत दर्जनों गांव का भ्रमण किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए गोल्डन कुमार अंबेदकर, जवाहर मांझी, आनंदी मांझी, श्याम सुंदर चौधरी, यमुना मांझी आदि ने बताया कि जिन षडयंत्रकारियों ने जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने का काम किया है उन्हें जनता अवश्य जबाब देगी. उनके इस कदम से साबित हो गया है कि वे पिछड़ों ओर महादलितों को झूठा सम्मान देने का ढिढौरा पीटते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री की कुरसी से हटा कर अपना अधिनायकवादी चेहरा लोगों के सामने प्रस्तुत कर दिया है और अब जनता सब कुछ समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि आगामी बीस अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन में जमुई से सैकड़ों कार्यकर्ता पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, विधायक अजय प्रताप और सुमित कुमार सिंह की अगुवाई में शिरकत कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे.
स्वाभिमान सम्मेलन को लेकर किया क्षेत्र भ्रमण
जमुई . हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से आगामी बीस अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाले गरीब स्वाभिमान सम्मेलन के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को दौलतपुर, मंझवे, लखनपुर, लखापुर, मड़वा, ताजपुर समेत दर्जनों गांव का भ्रमण किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए गोल्डन कुमार अंबेदकर, जवाहर मांझी, आनंदी मांझी, श्याम सुंदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement