प्रतिनिधि, झाझा रविवार को आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह और शंकरपुर स्टेशन के बीच सात घंटे के मेगा ब्लॉक के कारण डाउन रेलवे परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. मेगा ब्लॉक सुबह सात बजे से लेकर दिन के एक बजे तक किया गया था. इसके कारण डाउन की कई लंबी दूरी की रेलगाडि़यां प्रभावित थी. मेगा ब्लॉक के बाबत झाझा स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने बताया कि 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस,13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस,17006 दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस,12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस गुरुमुखी आदि रेलगाडि़यां जहां-तहां खड़ी रही. उन्होंने बताया कि रेल पटरी के आधुनिकीकरण कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक लिया गया था. सात घंटा के लगातार मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जामताड़ा के रेल यात्री मो. शहाबुद्दीन अफरोज,शकीना समेत कई यात्रियों ने बताया कि लगातार सात घंटा तक ट्रेन का इंतजार करने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. प्लेटफॉर्म पर समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चे समेत बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है.
सात घंटे तक रहा मेगा ब्लॉक, यात्री रहे हलकान
प्रतिनिधि, झाझा रविवार को आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह और शंकरपुर स्टेशन के बीच सात घंटे के मेगा ब्लॉक के कारण डाउन रेलवे परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. मेगा ब्लॉक सुबह सात बजे से लेकर दिन के एक बजे तक किया गया था. इसके कारण डाउन की कई लंबी दूरी की रेलगाडि़यां प्रभावित थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement