नरपतगंज: जहां एक तरफ जिले के किसान गेहूं की फसल खराब होने को लेकर परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र से सटे भीमपुर वार्ड संख्या 14 के किसान राम नारायण सिंह व शिवनंदन सिंह ने अपनी चार एकड़ परती जमीन पर बेहतर गेहूं की पैदावार कर किसानों को एक नया रास्ता दिखाया है.
राम नारायण सिंह की सफलता पर स्थानीय किसान अचंभित हैं. उनकी सफलता को लेकर क्षेत्र में खुशी है. दोनों भाइयों ने बताया कि अपनी चार एकड़ जमीन पर बिना जोताई के ही उन्होंने गेहूं का फसल बोया था. दोनों भाइयों ने धान काटे जाने से पहले खेत में पटवन कर गेहूं की बोआई की. इसके 10 दिन बाद खेत से धान की फसल को काटा था.
25 दिन बाद गेहूं की फसल में पानी डाल कर खाद का छिड़काव किया. खेत की विधिवत निगरानी की. उन्होंने प्रति एकड़ 25 मन उपज आने की बात कही. क्षेत्र में यह बात के फैलते ही खेत में लोगों का तांता लग गया. लोगों ने गेहूं की खेती की इस नयी तकनीक पर आश्चर्य जाहिर किया है.