पुत्रवधु की हत्या में सास-ससुर एवं देवर गिरफ्तारप्रतिनिधि, कल्याणपुरथाना क्षेत्र के लदौरा गांव में विवाहिता की हत्या के आशंका में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ मामले के संबंध में पुलिस का बताना है कि लदौरा निवासी बलदेव राम की पत्नी बबीता देवी (25) को सास-ससुर एवं देवर के साथ अच्छे संबंध नहीं थे. उसके परिवार वालों से अक्सर झगड़ा हुआ करता था़ शनिवार को भी कुछ आपसी विवाद हुआ था. अचानक सबेर में खबर मिली की बबीता का शव उसके घर में पड़ा हुआ है़ सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बबीता के गले पर कई गहरे निशान देख कर हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के ससुर आत्मा राम, सास सरिता देवी एवं देवर मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया़ वहीं पुलिस का बताना है कि देखने से मामला हत्या का प्रतीत होता है लेकिन इस मामले की अग्रेतर जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा़ बता दें कि मृतका का पति बलदेवराम पंजाब में मजदूरी करता है और उसके द्वारा भेजे जाने वाले पैसे सास-ससुर को नहीं मिलने के कारण घर में हमेशा विवाद बना रहता था़ लोग घटना को इसी से जोड़ कर देख रहे हैं. वैसे पुलिस रिपोर्ट की प्रतीक्षा में है.
Advertisement
लदौरा में विवाहिता की गला दबा कर हत्या
पुत्रवधु की हत्या में सास-ससुर एवं देवर गिरफ्तारप्रतिनिधि, कल्याणपुरथाना क्षेत्र के लदौरा गांव में विवाहिता की हत्या के आशंका में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ मामले के संबंध में पुलिस का बताना है कि लदौरा निवासी बलदेव राम की पत्नी बबीता देवी (25) को सास-ससुर एवं देवर के साथ अच्छे संबंध नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement