मुंबई : शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में आज ओवैसी बंधुओं पर जोरदार हमला बोला गया है. ‘सामना’ के जरिये शिवसेना के संजय राउत ने ओवैसी बंधु असदुद्दीन और अकबरूद्दीन के खिलाफ बडा़ हमला बोलते हुए मुस्लिमों से वोटिंग का अधिकार छीनने की मांग कर दी.
‘सामना’ में छपी खबर के अनुसार राउत ने ओवैसी बंधुओं को संपोला भी कहा. राउत ने कहा कि देश में ओवैसी बंधु मुस्लिमों की वोट बैंक बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन इससे राजनीति को कितना फायदा होने वाला है, लेकिन देश को नुकसान पहुंचता दिख रहा है.