15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग का कहर : पांच प्रखंडों में लाखों की क्षति

चेनारी (रोहतास): जिले में आग का कहर जारी है. शनिवार को भी आग लगने से पांच प्रखंडों की सैकड़ों बीघे में लगी गेहूं की फसल स्वाहा हो गयी. चोरहीं गांव में शनिवार को बिजली के तारों के टकराने से लगी आग से करीब 25 बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. […]

चेनारी (रोहतास): जिले में आग का कहर जारी है. शनिवार को भी आग लगने से पांच प्रखंडों की सैकड़ों बीघे में लगी गेहूं की फसल स्वाहा हो गयी.

चोरहीं गांव में शनिवार को बिजली के तारों के टकराने से लगी आग से करीब 25 बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग से रामचंद्र पांडेय, कामता सिंह, मनोज सिंह, जग्गा यादव, बिहारी याद, तेजपति सिंह, शौकत अंसारी के गेहूं लगे खेत जल गये. ग्रामीणों की मानें, तो आग की सूचना देने के बाद भी दमकल नहीं पहुंचा. किसी तरह आग बुझायी गयी. आग बुझाने के दौरान धीरेंद्र पटेल झुलस गया.

करगहर प्रतिनिधि के अनुसार, भानपुर गांव के बाधार में महुआ के पत्ताें में लगायी गयी आग ने दस एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गयी. आग से किसान रामधनी सिंह, लालू सिंह, मनोज सिंह, पूजन सिंह, जवाहर साह, बिहारी साह व रामचंद्र साह की फसल बरबाद हो गयी. उधर, खुरहुरिया गांव में बिजली के तार टूट कर गिरने से गेहूं के खेत में आग लग गयी. आग से रंगनाथ पांडेय के ढाई बीघे (करीब दो एकड़) में लगी गेहूं की फसल जल गयी.

वहीं, नौवां गांव के पूरब बधार में बिजली के तारों के टकराने से निकली चिनगारी से 10 बीघे में लगी गेहूं की फसल बरबाद हो गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अनवारूल अंसारी, राम दुलार सिंह व शमीम असांरी की फसल बरबाद हो गयी. करीब 75 हजार रुपये की क्षति का अनुमान है.

दावथ प्रतिनिधि के अनुसार, कवई गांव के बधार में बिजली का तार टूट कर गिरने से खेतों में आग लग गयी, जिसमें करीब पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार, कवई गांव के पश्चिम बधार से होकर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरा है, इससे कई गांवों में बिजली सप्लाइ होती है. बिजली तार काफी पुराना होने के कारण टूट कर गिर गया, जिससे आग लग गयी. आग से सत्येंद्र कुमार सिंह सहित कई अन्य किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल जल गयी. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.

शिवसागर प्रतिनिधि के अनुसार, शिवसागर प्रखंड के मसीहाबाद गांव के बधार में शनिवार को आग लगने से 20 बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग की लपटें देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद दमकल के सहयोग से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार की दोपहर 11 बजे घर से निकली चिनगारी से शिवशंकर यादव, सरदार सिंह, राजेंद्र सिंह, रामजन्म सिंह व हरसू सिंह के खेतों में आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीण व दमकल जब तक आग पर काबू पाते, तब तक करीब 20 बीघे में लगी गेहूं की फसल जल गयी. सीओ अरशद अली ने बताया कि राजस्व कर्मी को भेज आग से हुई क्षति का आकलन कराया जायेगा. प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए जांच रिपोर्ट डीएम के पास भेजी जायेगी. अकबरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, कुशडिहरा गांव में हार्वेस्टर द्वारा गेहूं काटने के बाद डंठल जलाने के लिए लगायी आग से ललन सिंह व वीरेंद्र सिंह के बोरिंग घर जल गये. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते आग आसपास के खेतों में लगे गेहूं में ओ अपनी चपेट में ले लिया. इधर, कुशिडिहरा के राजा राम सिंह, नईम खां, असलम खां व दीना साव ने एक दमकल गाड़ी प्रखंड मुख्यालय में रखने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें