बर्दवान : बस दुर्घटना में 13 श्रद्धालुओं की मौत के बाद खंडघोष थाने के खुदकाड़ी सहित बेलारी, वमूनपाड़ा, दक्षिण पाड़ा आदि गांव में गाजन उत्सव की चहल-पहल के स्थान पर मातम पसरा है. मालूम हो कि बर्दवान थाना के मिर्जापुर घोषपाड़ा के नजदीक श्रद्धालुओं सेभरी बस अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें 13 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी.
गांव में घर-घर से रोने की आवाज आ रही है. गाजन उत्सव रोका नहीं गया. स्थानीय लोगों ने शनिवार को मंदिरतला में बाबा राघवेश्वर की प्रतिमा के सामने मरने वालों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किये.