चाइल्ड लाइन के संयोजक बाल किशोर झा ने बताया कि सीसीसी कोलकाता की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना के सहयोग से बाल विवाह को रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक को देते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की गयी है. लड़की ने बताया कि परिजनों के दबाव में शादी के लिए हां कहा था.
Advertisement
42 वर्ष के दूल्हे से 11 साल की बच्ची की हो रही थी शादी
सहरसा सिटी: सदर थाना क्षेत्र के सराही मोहल्ले में शुक्रवार की रात अधेड़ के साथ पांचवीं कक्षा की छात्र की शादी होते-होते बच गयी. सराही निवासी उदय रजक की पुत्री की शादी खगड़िया जिले के कल्याणपुर शाहपुर कमाल निवासी विनोद कुमार (42) के साथ की जा रही थी. नाबालिग पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. लोगों […]
सहरसा सिटी: सदर थाना क्षेत्र के सराही मोहल्ले में शुक्रवार की रात अधेड़ के साथ पांचवीं कक्षा की छात्र की शादी होते-होते बच गयी. सराही निवासी उदय रजक की पुत्री की शादी खगड़िया जिले के कल्याणपुर शाहपुर कमाल निवासी विनोद कुमार (42) के साथ की जा रही थी. नाबालिग पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस व चाइल्ड लाइन को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद शादी रुकी.
परिजनों ने बताया कि लड़की के पिता बेरोजगार हैं. परिवार का पालन-पोषण मां इंदु देवी लोगों के घर में चौका-बरतन कर करती हैं. मोहल्लेवासियों ने परिवार की स्थिति देख आपसी सहयोग से अधेड़ उम्र के लड़के के साथ उसकी बेटी की शादी सुनिश्चित कर दी. शादी को लेकर मंडप व बराती की तैयारी भी पूरी कर ली गयी थी. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना प्रशासन व मीडिया को दी. जिला प्रशासन के पहुंचने के बाद व बाल विवाह अपराध होने की बात कहे जाने पर परिजनों ने शादी को रोका. सूचना पर पहुंचे चाइल्ड लाइन के सदस्यों के समझाने-बुझाने के बाद लड़की की मां ने लिखित रूप से बेटी की शादी नहीं करने का वचन दिया और शादी करने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही.
मोहल्लावासियों ने संभाल रखा था मोरचा
नाबालिग के अधेड़ उम्र लड़के के साथ शादी होने की जानकारी मिलते ही विवाह स्थल पहुंचे पुलिस व मीडिया कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शादी नहीं रूके इसके लिये मोहल्ले के लोग मोरचा संभाले हुए थे. पुलिस को परिजनों को समझाने व शादी रूकवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन को सफलता मिली. हालांकि स्थिति की नजाकत को देख लड़के को थाना लाने में पुलिस सफल नहीं हो पायी. मौके पर सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, चाइल्ड लाइन के प्रमोद शरण, बाल किशोर झा, विनोद कुमार, अनिता मिश्र, अजय सिन्हा, दीपक कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement