19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के लिए चार युवती का अपहरण

जमुआ : गत एक पखवारे में जमुआ थानांतर्गत शादी के लिए चार युवतियों के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने अलग-अलग आवेदन देकर शनिवार को जमुआ थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र गांडो निवासी जयशंकर यादव ने हीरोडीह थाना क्षेत्र मलहो के बाबूलाल साव के विरुद्ध जमुआ […]

जमुआ : गत एक पखवारे में जमुआ थानांतर्गत शादी के लिए चार युवतियों के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने अलग-अलग आवेदन देकर शनिवार को जमुआ थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र गांडो निवासी जयशंकर यादव ने हीरोडीह थाना क्षेत्र मलहो के बाबूलाल साव के विरुद्ध जमुआ थाना कांड संख्या 77/15 के तहत मामला दर्ज कराया है.
लताकी निवासी संयुक्ता सिन्हा ने अपनी बेटी के अपहरण को लेकर अज्ञात के विरुद्ध मामला किया है. श्यामसिंह नावाडीह के नुनूलाल हाजरा ने जमुआ थाना क्षेत्र के धर्मपुर टोला पाराखारो निवासी भोला हजरा के शादीशुदा 30 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र हाजरा के विरुद्ध जमुआ थाना कांड संख्या 90/15 के तहत मामला दर्ज कराया है. मेढ़ोचपरखो पंचायत के चिलगा निवासी एतवारी पंडित मेंढ़ोचपरखो निवासी दिली सिंह के शादीशुदा 25 वर्षीय संजय कुमार सिंह के विरुद्ध जमुआ थाना कांड संख्या 98/15 के तहत मामला दर्ज कराया है.
इधर, जमुआ थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद ने जमुआ थाना कांड 77/15 के नामजद अभियुक्त बाबूलाल साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि जमुआ थाना कांड 98/15 के अपहृत युवती को जमुआ पुलिस ने नारोबाद जंगल से बरामद कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. जमुआ कांड संख्या 98/15 की अपहृत युवती का पता लग गया है. सूरत से दोनों के परिजन लड़की-लड़का को लाने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी घटना थाना क्षेत्र के चचगरा गांव से एक युवती के भगाने की खबर है. इसकी पुष्टि जमुआ पुलिस ने की है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें