Advertisement
समाहरणालय का किया घेराव
वेतनमान को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ में आक्रोश आरा : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा समाहरणालय के समक्ष जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये हजारों शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों एवं केंद्रीय वेतनमान सरकारी सुविधा प्राप्त होने तक संघर्ष करने की प्रतिबद्धता के साथ प्रदर्शन किया. इसके पूर्व विशाल शिक्षक रैली हरेंद्र प्रसाद राय के नेतृत्व […]
वेतनमान को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ में आक्रोश
आरा : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा समाहरणालय के समक्ष जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये हजारों शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों एवं केंद्रीय वेतनमान सरकारी सुविधा प्राप्त होने तक संघर्ष करने की प्रतिबद्धता के साथ प्रदर्शन किया.
इसके पूर्व विशाल शिक्षक रैली हरेंद्र प्रसाद राय के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह पार्क से निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंची.
रैली में जनार्दन सिंह, राम भूषण उपाध्याय, डॉ राजू भट, उमेश कुमार सिंह, परमात्मा पांडेय, कामेश्वर मिश्र आदि थे. इधर वेतनमान को लेकर नियोजित शिक्षकों का तालाबंदी व हड़ताल कार्यक्रम तीसरे दिन भी जारी रहा. नियोजित शिक्षक महासंघ कोईलवर इकाई के शिक्षकों ने बीएलओ कार्य का बहिष्कार किया. इस दौरान संजय कुमार राय, हरेराम सत्यार्थी, विभा कुमारी, धनंजय कुमार, कौशल कुमार आदि थे.
वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले शिक्षक हड़ताल रहे. शिक्षक नेता अखिलेश कुमार ने हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. रमना मैदान से शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए स्टेशन पहुंचा.
इस दौरान केदार नाथ सिंह, अरुण कुमार, कन्हैया प्रसाद, अरविंद, सुनील सिंह, दुर्गा सिंह आदि थे.वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट उदवंतनगर इकाई के द्वारा स्कूलों को बंद कराया गया. वहीं नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा ने तीसरे दिन भी काम रोको एवं ताला बंदी हड़ताल जारी रखा. मोरचा द्वारा जिले के दोनों मूल्यांकन केंद्र टाउन स्कूल एवं जैन कॉलेज के परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement