11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुर में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए गेस्ट हाउस का हो निर्माण : विधायक

बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित बाबा बरमेश्वरनाथ शिव मंदिर में जगदीशपुर के विधायक भाई दिनेश ने मंदिर की पौराणिक महत्ता को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और मंदिर से जुड़े लोगों के साथ शुक्रवार को एक बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक भाई दिनेश ने कहा कि ऐतिहासिक मंदिर में महत्ता निरंतर बढ़ती जा […]

बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित बाबा बरमेश्वरनाथ शिव मंदिर में जगदीशपुर के विधायक भाई दिनेश ने मंदिर की पौराणिक महत्ता को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और मंदिर से जुड़े लोगों के साथ शुक्रवार को एक बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक भाई दिनेश ने कहा कि ऐतिहासिक मंदिर में महत्ता निरंतर बढ़ती जा रही है.
सावन में यहां लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन अब तक किसी भी राजनेता या प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान यहां की सुविधाओं के प्रति नहीं गया. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में गंदगी, तालाब के सौंदर्यीकरण और शौचालय निर्माण की समस्या ज्यों-की-त्यों बनी हुई है. विधायक ने इन सभी सुविधाओं के साथ गेस्ट हाउस निर्माण की मांग उठायी है.
उन्होंने कहा कि पर्यटन और कला संस्कृति की ओर मंदिर के लिए कोई बेहतर कार्य नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि मंदिर का संचालन ट्रस्ट के माध्यम से हो, ताकि प्रशासन को मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहूलियत होगी.
वहीं, मंदिर परिसर में नशे की हालत में प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगाते हुए अपराध घोषित किया जाये. उन्होंने कहा कि इस मुद्दा को वे विधान पर्षद में भी उठायेंगे. इस अवसर पर राजद छात्र नेता रामाशंकर सिंह, प्रमोद कुमार यादव, शाहवाज अख्तर समेत अन्य मौजूद थे.
धर्म सम्मेलन को लेकर एसपी व डीएम को निर्देश
बक्सर. 19 अप्रैल से अहिरौली में विश्वस्तरीय सनातम धर्म सम्मेलन की शुरुआत हो रही है. कार्यक्रम 28 अप्रैल तक चलेगा. इसको को लेकर विधायक भाई दिनेश ने एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और जिलाधिकारी रमन कुमार को एक पत्र लिखा है.
पत्र के माध्यम से विधायक ने सम्मेलन शुरू होने से पूर्व ही उक्त स्थल पर पेयजल, बिजली, संपर्क पथ और अग्निशमन गाड़ी की व्यवस्था करने की अपील की गयी है. विधायक ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उक्त सम्मेलन में काफी भीड़ होगी. इसलिए पूरी तरह पुलिस प्रशासन की तैनाती आवश्यक है. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल से 28 अप्रैल तक वहां मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति हो, ताकि विधि व्यवस्था ठीक रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें