Advertisement
आउटसोर्सिग पर होगी चिकित्सक सहित कई कर्मियों की नियुक्ति
दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिग योजना के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, माली एवं सेवानिवृत दक्ष कर्मियों को सुनिश्चित मानदेय पर नियुक्त किया जायेगा. साथ ही विवि के स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए अंशकालीन चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति भी की जायेगी. कुलपति डॉ देवनारायण झा की अध्यक्षता […]
दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिग योजना के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, माली एवं सेवानिवृत दक्ष कर्मियों को सुनिश्चित मानदेय पर नियुक्त किया जायेगा. साथ ही विवि के स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए अंशकालीन चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति भी की जायेगी.
कुलपति डॉ देवनारायण झा की अध्यक्षता में शनिवार को सिंडिकेट में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. बैठक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंगीभूत एवं संबंद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक ों को 23 सितंबर 1995 के बाद की तिथि से दी गयी प्रोन्नति को निरस्त करने संबंधी प्रस्ताव पर विचारोपरांत इसकी समीक्षा के लिए प्रतिकुलपति डॉ नीलिमा सिंहा की अध्यक्षता एवं कुलानुशासक डॉ चौठी सदाय के संयोजकत्व में समिति का गठन किया गया.
साथ ही चयन समिति के अनुशंसा के आलोक में कालबद्ध योजना के अधीन उपाचार्य व विवि प्राचार्य के पद पर प्रोन्नति देने की स्वीकृति पर विचार करते हुए 29 सितंबर 1995 से पूर्व सेवानिवृत शिक्षकों को लंबित प्रोन्नति का लाभ प्रदान करने पर स्वीकृति दी गयी.
बैठक में छह अप्रैल को आयोजित संबंधन समिति एवं सात अप्रैल को आयोजित वित्त समिति के बैठकों की कार्यवाही की संपुष्टि भी की गयी. बैठक में प्रतिकु लपति डॉ नीलिमा सिंहा, छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा, कुलानुशासक डॉ चौठी सदाय, सीसीडीसी डॉ शिवलोचन झा, डॉ मीना कुमारी, डॉ चित्रधर झा, डॉ केवल प्रसाद सिंह, डॉ धर्मशीला गुप्ता, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी, डॉ मदन प्रसाद राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement