Advertisement
देवसंघ नेशनल स्कूल में अभिभावकों ने बोला हल्ला
देवघर: देवसंघ नेशनल स्कूल में रि-एडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूली का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य गेट के समीप प्रदर्शन किया तथा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हंगामे की सूचना पाकर सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता, सीओ शैलेश कुमार, बीडीओ रजनीश, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार स्कूल पहुंचे. मांगों […]
देवघर: देवसंघ नेशनल स्कूल में रि-एडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूली का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य गेट के समीप प्रदर्शन किया तथा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हंगामे की सूचना पाकर सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता, सीओ शैलेश कुमार, बीडीओ रजनीश, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार स्कूल पहुंचे. मांगों को सुनने के बाद स्कूल कैंपस में अभिभावकों व स्कूल के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग कर अभिभावकों की मांगों पर बिंदुवार समीक्षा की.
एसडीओ ने कहा कि रि-एडमिशन व शुल्क वृद्धि स्कूल प्रबंधन का मनमाना रवैया है. इसे तत्काल बंद करें. रि-एडमिशन के नाम पर लिया गया शुल्क भी तत्काल अभिभावक को वापस करें. शुल्क वृद्धि के लिए पैरेंट्स सोसाइटी का गठन कर विचारोपरांत ही अधिकतम 15 फीसदी शुल्क वृद्धि किया जाये. नॉर्मस के तहत स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था नहीं उपलब्ध करायी जाती है तो स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध 24 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी. आवश्यकता पड़ी तो स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए ब्वॉयज छात्रवास अविलंब चालू करें, शौचालय की बेहतर सुविधा दें, पीने का पानी का बेहतर इंतजाम करें, छात्रों के साथ किसी भी सूरत में मारपीट की घटना नहीं हो. सिविल एसडीओ के आश्वासन के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली. इधर, प्रिंसिपल पंकज कुमार ने बताया कि मांगों पर अंतिम रूप से निर्णय प्रबंधन लेगा. पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है. मौके पर शंकर सिंह, संजय कुमार, दामोदर यादव, उमेश वरनवाल, प्रदीप कुमार, अजय कुमार राय, राजीव मंडल, पंचानन वरनवाल, सुधा कुशवाहा, सुनीता माहेश्वरी, ममता पांडेय, राजेंद्र कुमार माहेश्वरी, अमरेश भारद्वाज सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement