17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस बता युवक का अपहरण

जमशेदपुर: खुद को जीआरपी का जवान बताकर सरायकेला के बांसकिया गांव के निवासी विजय साव टेंपो में बैठाकर चाकू की नोंक पर हाथ-पैर बांधकर साउथपार्क स्थित एक खंडहर में ले जाकर एक हजार रुपये व एक मोबाइल छिनतई कर ली गयी. घटना शनिवार की है. घटना की शिकायत के लिए युवक बिष्टुपुर और बागबेड़ा थाना […]

जमशेदपुर: खुद को जीआरपी का जवान बताकर सरायकेला के बांसकिया गांव के निवासी विजय साव टेंपो में बैठाकर चाकू की नोंक पर हाथ-पैर बांधकर साउथपार्क स्थित एक खंडहर में ले जाकर एक हजार रुपये व एक मोबाइल छिनतई कर ली गयी. घटना शनिवार की है.

घटना की शिकायत के लिए युवक बिष्टुपुर और बागबेड़ा थाना का चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसकी शिकायत नहीं ली गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर को दी. इसके बाद बागबेड़ा थाने में पहले सामान गुम होने का सनहा दर्ज कराने को कहा गया, लेकिन दबाव देने पर लिखित आवेदन लिया गया. विजय के भाई ने बताया कि थाना ने आवेदन की रिसीविंग कॉपी नहीं दी.

जान से मारने की दी धमकी. विजय साव ने बताया कि आदित्यपुर की एक कंपनी में इंटरव्यू के लिए वह टाटानगर में उतरा. स्टेशन से बाहर निकलते ही उसे सफेद कमीज पहने एक आदमी ने रोका. उसने खुद को जीआरपी का स्टाफ बताया. उसने विजय को बताया कि उस पर केस दर्ज है. उसे थाना चलना पड़ेगा कह कर टेंपो में बैठा लिया. विजय ने हल्ला मचाने का प्रयास किया. इस दौरान एक आदमी आया और चाकू मारने की धमकी दी. इसपर विजय चुप हो गया. दोनों टेंपो से विजय को बिष्टुपुर के साउथ पार्क के पास एक खंडहरनुमा घर में ले गये. वहां उसके पास एक हजार रुपये ओर मोबाइल छीन कर फरार हो गये. हल्ला मचाने पर जान से मारने की धमकी दी.

जूते का फीता से युवक को बांधा. विजय साव ने बताया कि उसके जूतों का फीता से उसे बांध कर चले गये. वह किसी तरह खंडहर से बाहर निकला. पास में काम कर रहे मजदूरों ने उसके हाथ-पैर खोला. उसके बाद उसने दूसरे के मोबाइल से अपने दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें