विनय ने सात मार्च को गांधी मैदान थाने में कंस्ट्रक्शन के विशाल व अन्य के खिलाफ फ्लैट देने के नाम पर पैसा गबन करने व उसके एवज में दिये गये चेक के बाउंस होने का केस दर्ज किया था. विनय शुक्रवार को अपने घर से उसी केस के सिलसिले में पटना आये थे और फिर अचानक ही गायब हो गये.
Advertisement
व्यवसायी के अपहरण की आशंका
पटना: जमुई के बोधमन का रहने वाला दालमोट व्यवसायी विनय कुमार पटना में संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया. परिजनों ने अगवा किये जाने की आशंका जतायी है. इस संबंध में विनय के भाई संतोष कुमार ने गांधी मैदान थाने में शनिवार की शाम बरियार कंस्ट्रक्शन के संचालक विशाल व अन्य के खिलाफ गायब करने […]
पटना: जमुई के बोधमन का रहने वाला दालमोट व्यवसायी विनय कुमार पटना में संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया. परिजनों ने अगवा किये जाने की आशंका जतायी है. इस संबंध में विनय के भाई संतोष कुमार ने गांधी मैदान थाने में शनिवार की शाम बरियार कंस्ट्रक्शन के संचालक विशाल व अन्य के खिलाफ गायब करने का मामला दर्ज कराया है.
विनय ने किया था गांधी मैदान थाने में केस
विनय ने गांधी मैदान थाना पुलिस को मार्च माह में लिखित आवेदन दिया था कि उन्होंने एम्स के निकट फ्लैट लेने के लिए बरियार कंस्ट्रक्शन के निदेशक विशाल (बोरिंग रोड) व अन्य को चेक के माध्यम से दो लाख रुपया दिया था. उन लोगों ने एक माह के अंदर फ्लैट देने का वायदा किया था. लेकिन उन लोगों ने न तो फ्लैट दिया और न ही पैसा. कंपनी का कार्यालय आधार शिला कॉम्प्लेक्स में था, जो बंद कर दिया गया था और मोबाइल भी स्विच ऑफ रहता था. किसी तरह से उन लोगों ने एक लाख का चेक दिया, जो बाउंस कर गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस आवेदन पर गांधी मैदान थाने में चेक बाउंस का केस दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद से वे लगातार अपने केस को लेकर पटना आते थे.
गांधी मैदान थानाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि विनय कुमार के बयान पर सात मार्च को बरियार कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों पर चेक बाउंस का केस दर्ज किया गया था. उनके भाई ने कल शाम पटना आने और गायब होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही बरियार कंस्ट्रक्शन के कुछ लोगों पर गायब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अनुसंधान में अगवा किये जाने जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement