21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी स्कूलों में तालाबंदी, जुलूस निकाला, डीएम को सौंपा ज्ञापन, राजधानी में जुटे शिक्षक

पटना: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. इससे जिले के सभी विद्यालयों में शनिवार को भी तालाबंदी रही. स्कूल के सभी नियोजित शिक्षक अपने-अपने संगठनों के तहत गोलबंद होकर गांधी मैदान पहुंचे. दोपहर करीब एक बजे हजारों की संख्या में शिक्षकों ने गांधी मैदान से समाहरणालय की ओर कूच किया. भूखा शिक्षक […]

पटना: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. इससे जिले के सभी विद्यालयों में शनिवार को भी तालाबंदी रही. स्कूल के सभी नियोजित शिक्षक अपने-अपने संगठनों के तहत गोलबंद होकर गांधी मैदान पहुंचे. दोपहर करीब एक बजे हजारों की संख्या में शिक्षकों ने गांधी मैदान से समाहरणालय की ओर कूच किया. भूखा शिक्षक रो रहा है, बिहार का स्कूल सो रहा है, नहीं कोई दूसरी मांग, एकमात्र वेतनमान हमारी मांग, समान काम के लिए समान वेतन आदि नारों के साथ शिक्षक डीएम कार्यालय पहुंचे और मांग पत्र सौंपा.
16 से चौथे चरण के अभियान की शुरुआत
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना प्रमंडल के अध्यक्ष कामता प्रसाद शर्मा ने बताया कि शिक्षकों के संघर्ष का तीसरा चरण पूरा कर लिया गया है. 16 से चौथे चरण की शुरुआत होगी. इसमें प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर के लगभग 2000 पदाधिकारी एक दिन का भूख हड़ताल करेंगे. इसके बाद की रणनीति की घोषणा राज्याध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा के द्वारा किया जायेगा.
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का समर्थन
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए शिक्षकों की हुई गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को पूरे बिहार में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.
उपस्थिति पंजी में लिखी हड़ताल
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने बताया कि सूबे के सभी स्कूलों में पूर्ण तालाबंदी कार्य जारी है. राजधानी के सभी प्राथमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों ने प्रदेश के सभी साथियों के साथ मिल कर आंदोलन को तीव्र रूप दिया है. इसके साथ ही उपस्थिति पंजी में शिक्षकों ने हड़ताल दर्ज करायी. इसके साथ ही सभी संगठनों के शिक्षकों से करो या मरो कार्यक्रम में पूरा सहयोग करने का आह्न्वान किया गया है.
प्रशिक्षण केंद्रों को भी कराया गया बंद
नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा की ओर से विभिन्न स्कूलों में चल रहे राज्य शिक्षा शोध संस्थान (डायट) के प्रशिक्षण के द्रों को भी बंद कराया गया. इसके अलावा बीएन कॉलेजिएट, लोकेश्वरी उच्च विद्यालय, स्टूडेंट साइंटिफिक हाइस्कूल, बापू स्मारक उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय लोहानीुपर, मध्य विद्यालय लालजी टोला, कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित कई स्कूलों में घूम-घूम कर तालाबंदी कराया गया. मोरचा के प्रदेश संयोजक शिवेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि बड़े पैमाने पर शिक्षक सरकार के संवेदनहीनता के खिलाफ स्वत: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. वहीं, बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के संयोजक प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि वेतनमान व अन्य सुविधाओं के लिए जल्द ही आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जायेगा. यदि सरकार वेतनमान के संदर्भ में जल्द ही कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो संघ द्वारा आंदोलन को तीव्र रूप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें