संवाददाता, पटनापटना जंकशन से सटे फतुहा में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 14 से 17 अप्रैल तक चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही चार ट्रेनों का आगमन व प्रस्थान स्टेशन भी बदला गया है. इससे फतुहा व पटना के अन्य स्टेशनों से पटना अप-डाउन करनेवाले करीब हजारों यात्रियों को परेशानी होगी. दानापुर रेल मंडल के पीआरओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यात्रियों को थोड़ी असुविधा उठानी होगी. चार दिन तक किये जा रहे इस कार्य से संबंधित विभागों के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए गत दिनों मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता ने डिवीजन के सभी प्रमुख शाखाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. जिसमें इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई थी. ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 15307-8 : फतुहा-इस्लामपुर सवारी गाड़ी. 63209-12 : पटना-झाझा सवारी गाड़ी53231-32 : दानापुर-तिलैया सवारी गाड़ी18695-96 : राजेंद्रनगर-इस्लामपुर सवारी गाड़ी इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट 63261-62 : बक्सर-फतुहा सवारी गाड़ी अब पटना साहिब तक ही चलेगी.55527-28 : जय नगर-कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना न आ कर मोकामा स्टेशन तक चलेगी.73261-62,63 : पटना-इस्लामपुर सवारी गाड़ी फतुहा न जाकर पटना जंकशन तक ही चलेगी.12401-2 : इस्लामपुर-दिल्ली मगध एक्सप्रेस पटना जंकशन से खुलेगी.
BREAKING NEWS
चार ट्रेनें 14 से 17 तक रहेगी रद्द, कई ट्रेनें होगी शॉर्ट टर्मिनेट
संवाददाता, पटनापटना जंकशन से सटे फतुहा में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 14 से 17 अप्रैल तक चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही चार ट्रेनों का आगमन व प्रस्थान स्टेशन भी बदला गया है. इससे फतुहा व पटना के अन्य स्टेशनों से पटना अप-डाउन करनेवाले करीब हजारों यात्रियों को परेशानी होगी. दानापुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement