नयी दिल्ली : बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित दिल्ली के किसानों को राहत देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रति हेक्टेयर फसल के नुकसान के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की और कहा कि उनकी सरकार किसानों के साथ डटकर खडी रहेगी.
पश्चिम दिल्ली के मुंडका में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह अब तक किसी राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला अब तक का सबसे अधिक मुआवजा है. उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे राज्यों की सरकारें ऐसा क्यों नहीं कर सकतीं जहां किसान खुदकुशी कर रहे हैं.’’ आप में आंतरिक दरार पर केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें बदनाम करने के प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन ऐसी ताकतों सफल नहीं होंगी क्योंकि भगवान हमारे साथ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार फसलों के नुकसान पर 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर या 20,000 रुपये प्रति एकड मुआवजा देगी.
सभा में बडी संख्या में आप विधायक मौजूद थे. केजरीवाल कल करावल नगर में भी ऐसी सभा को संबोधित करेंगे जहां वह अनधिकृत कॉलोनियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की अनेक योजनाएं गिनाईं और कहा कि करीब 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत बिजली सब्सिडी एक बडा फैसला है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और भाजपा बिजली की दरें नहीं घटा सकते थे। हम ऐसा कर सकते हैं क्योंकि हमारा इरादा बहुत साफ है.’’