पणजीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं. उन्होंने इस दौरान कई समझौते किये जिनमें 36 राफेल एयरक्राफ्ट खरीदने का भी फैसला लिया गया है. रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इस फैसला पर अपनी सहमति जतायी है. उन्होंने कहा, भारतीय वायुसेना में दो वर्ष की अवधि में शामिल किये जाएंगे राफेल. लडाकू विमान भारत ने सौदे को लेकर अंतत: सफलता हासिल कर ली जो कि पिछले कई वर्षों से लंबित था.
Advertisement
राफेल एयरजेट सौदे पर पर्रिकर ने जतायी खुशी, कहा दो साल में भारतीय वायुसेना में हो जाएगा शामिल
पणजीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं. उन्होंने इस दौरान कई समझौते किये जिनमें 36 राफेल एयरक्राफ्ट खरीदने का भी फैसला लिया गया है. रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इस फैसला पर अपनी सहमति जतायी है. उन्होंने कहा, भारतीय वायुसेना में दो वर्ष की अवधि में शामिल किये जाएंगे राफेल. लडाकू विमान भारत […]
एक तरफ रक्षा मंत्री इस फैसले से खुश हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां जहां इस सौदे का विरोध कर रही है. वहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस सौदे को लेकर कड़ी आपत्ति जतायी है.
उन्होंने इस फैसले के विरोध में कोर्ट जाने तक की धमकी दी है. कांग्रेस नेता दिग्गविजय सिंह ने ट्वीट करके कहा कि मुझे नहीं लगता कि स्वामी कोर्ट जाने की हिम्मत कर सकते हैं. इस ट्वीट पर जवाब देते हुए स्वामी ने लिखा कि अगर दिग्गविजय राजनीति से संन्यास ले लें तो मैं यह करने को तैयार हूं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement