सिंगापुर : पारुपल्ली कश्यप को पहला गेम जीतने के बावजूद पुरुष एकल सेमीफाइनल में हांगकांग के हू युन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे तीन लाख डालर इनामी सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गयी.
दुनिया के 15वें नंबर के भारतीय कश्यप को 13वें नंबर के खिलाड़ी युन के खिलाफ 58 मिनट चले मुकाबले में 22-20, 12-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.युन की चार मैचों में यह कश्यप के खिलाफ तीसरी जीत है जबकि भारतीय खिलाड़ी ने एक मुकाबला जीता है.
हैदराबाद के 28 वर्षीय कश्यप ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले गेम में 3-0 की बढ़त बनायी और फिर इसे 12-4 किया. उन्होंने लगातार बढ़त बनाये रखी और एक समय 19-15 से आगे चल रहे थे. युन ने हालांकि इसके बाद वापसी करते हुए स्कोर 19-19 से बराबर किया.
कश्यप ने हालांकि धैर्य बरकरार रखते हुए 20-20 के स्कोर पर लगातार दो अंक के साथ गेम जीत लिया.दूसरे गेम में हालांकि कश्यप के पास युन का कोई जवाब नहीं था. भारतीय खिलाडी पूरे गेम के दौरान पिछड़ा रहा और इसे 11-21 से गंवा दिया.तीसरे और निर्णायक गेम में भी युन ने दबदबा बनाये रखा और कश्यप को कोई मौका नहीं देते हुए गेम और मैच जीत लिया.