14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

58 ग्रामीणों को मिला मुआवजा

हाथियों के झुंड ने दूधीमाटी, गोली, रूद व बरवाटोली गांव में दर्जनों घर ढाह दिया था चंदवा : वन एवं पर्यावरण विभाग झारखंड सरकार के पत्र संख्या 08/2000-3877 के आलोक में शुक्रवार को स्थानीय वन क्षेत्र परिसर में 58 ग्रामीणों के बीच मुआवजे के रूप में 253400 रुपये की राशि वितरित की गयी. भारतीय वन […]

हाथियों के झुंड ने दूधीमाटी, गोली, रूद व बरवाटोली गांव में दर्जनों घर ढाह दिया था

चंदवा : वन एवं पर्यावरण विभाग झारखंड सरकार के पत्र संख्या 08/2000-3877 के आलोक में शुक्रवार को स्थानीय वन क्षेत्र परिसर में 58 ग्रामीणों के बीच मुआवजे के रूप में 253400 रुपये की राशि वितरित की गयी. भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु कुमार आशिष, सहायक वन संरक्षक मदनजीत सिंह ने ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा राशि का भुगतान किया. वन प्रमंडल पदाधिकारी लातेहार ममता प्रियदर्शी की पहल से ग्रामीणों की मांग पूरी हो पायी.

मौके पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी दीपक शर्मा, मुखिया बिफई मुंडा, वार्ड सदस्य रामप्रवेश पहान व ग्राम प्रधान गेंदा पहान व ग्रामीण मौजूद थे. मालूम हो कि इन दिनों हाथियों के झुंड ने हेरहंज व बारियातू प्रखंड में उत्पात मचाते हुए 43 घर ढाह दिया है. फसल व पशुधनों को नुकसान पहुंचाया है.

क्या थी घटना : प्रखंड के दूधीमाटी, गोली, रूद, बरवाटोली गांव में सितंबर 2014 में हाथियों ने दर्जनों घर ढाहे थे. फसल नष्ट किया था. पालतू मवेशियों को मार डाला था. हाथियों ने लगातार एक सप्ताह तक उत्पात मचाया था. अंचलाधिकारी रविश राज सिंह व वन विभाग की टीम ने क्षतिपूर्ति का आकलन किया था. जिसके आधार पर मुआवजे की राशि तय की गयी थी.

इन्हें मिला मुआवजा : रमेश गंझू, मोहन गंझू, मांड़ू गंझू, रामटहल गंझू, नितेश गंझू, राजेंद्र गंझू, सधन गंझू, रामदास गंझू, हरि गंझू, प्रभु गंझू, फुलचंद गंझू, लक्ष्मण गंझू, रमेश गंझू, प्रीतम गंझू, धरमदयाल गंझू, अवधेश गंझू, सधवा गंझू, शांति देवी, उदय गंझू, कुंजमणि देवी, शिकारी गंझू (दूधीमाटी), गेंदा पहान, सुनील मुंडा, चंदर भगत, गीता देवी, रीना देवी, राम किशोर भगत, सरिता देवी, कुंती देवी, बधइन देवी, मंगल उरांव, बिजुलवा देवी, संता पहान, जगदीश महतो, विपिन मुंडा, शंकर मुंडा, लगइन देवी, अनिल मुंडा, अघनु मुंडा, सबना मुंडा, बालक महतो, महाबीर मांझी, मुंगेश यादव (गोली), रोहित साहू, सपना केरके, मेसनल टोप्पो (रूद), दयामणि लकड़ा, सुशील लकड़ा, बाना लोहरा, रघु उरांव, सुलदेव लोहरा, जगदीश महतो, महाबीर महतो, मीना देवी, महादेव महतो, विष्णु महतो(बरवाटोली).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें