Advertisement
टप्पेबाजों ने चार लोगों को लगाया चूना
पटना : फ्रेजर रोड व एग्जिबिशन रोड के मात्र आधा किलोमीटर के दायरे में टप्पेबाज गिरोह सक्रिय हैं. वे सड़क पर रुपये गिरा कर लोगों को झांसा में लेते हैं, फिर पलक झपकते ही उनका सामान गायब कर देते हैं. शुक्रवार को ऐसी ही दो घटनाएं हुई हैं. इस गिरोह ने एग्जिबिशन रोड में एक […]
पटना : फ्रेजर रोड व एग्जिबिशन रोड के मात्र आधा किलोमीटर के दायरे में टप्पेबाज गिरोह सक्रिय हैं. वे सड़क पर रुपये गिरा कर लोगों को झांसा में लेते हैं, फिर पलक झपकते ही उनका सामान गायब कर देते हैं.
शुक्रवार को ऐसी ही दो घटनाएं हुई हैं. इस गिरोह ने एग्जिबिशन रोड में एक व्यवसायी के चालक को अपना निशाना बनाया और साढ़े तीन लाख से भरे बैग लेकर चंपत हो गया. इसी के कुछ देर बात फ्रेजर रोड में दूरदर्शन केंद्र के गेट पर जेडी वीमेंस कॉलेज की यूनिवर्सिटी प्रोफेसर का 27 हजार रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया. टप्पेबाजों ने उनकी गाड़ी के आगे दस-दस के नोट गिराये और बैग लेकर भीड़ में गुम हो गये. गांधी मैदान थानाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि पुलिस घटनाओं की लगातार छानबीन कर रही है.
ले भागे 27 हजार रुपये
जेडी वीमेंस कॉलेज की यूनिवर्सिटी प्रोफेसर छाया सिन्हा (न्यू अलकापुरी, अनिसाबाद, गर्दनीबाग) दूरदर्शन केंद्र के गेट के समीप अपनी मारुति कार में बेटे का इंतजार कर रही थी. उनका बेटा आकाश इंस्टीट्यूट में पढ़ता है. इसी बीच एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और बताया कि आपका पैसा गिरा हुआ है.
छाया सिन्हा ने गाड़ी की खिड़की खोल कर देखी तो पाया कि कुछ पैसे गिरे हुए थे. अभी वे कुछ समझ पाती, इसके पूर्व ही उनका बैग लेकर उचक्का गायब हो गया. बैग में 27 हजार कैश समेत अन्य कागजात थे. उन्होंने इसकी शिकायत गांधी मैदान थाने में की है.
10 के चक्कर में गंवा दिये साढ़े तीन लाख
बाकरगंज के व्यवसायी प्रभात रंजन उर्फ विनय अपने चालक के साथ एग्जिबिशन रोड गये थे. उनके उतरने के बाद चालक गाड़ी लगा कर मालिक का इंतजार कर रहा था. इसी बीच एक युवक चालक के पास पहुंचा और नोट गिरने की जानकारी दी. चालक ने खिड़की से बाहर देखा, तो पाया कि दस-दस के नोट गिरे पड़े हैं. वह तुरंत ही नीचे उतरा और पैसा उठा कर गिनने लगा. इसके बाद उसने पैसे रख लिये. कुछ देर बाद विनय कुमार जब वापस अपनी गाड़ी में पहुंचे तो उनका बैग गायब था. बैग में साढ़े तीन लाख नकद व कुछ दस्तावेज थे. गांधी मैदान पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी.
पूर्व मंत्री के बेटे का भी ले उड़ा बैग
गुरुवार को भी ऐसी एक घटना घटी. एक पूर्व मंत्री के बेटे के चालक को बेवकूफ बना कर चोरों ने बैग उड़ा लिया. यह भी इसी तरह की ही घटना थी. हालांकि बैग में मात्र दो हजार नकद व कुछ दस्तावेज थे. यह घटना भी एग्जिबिशन रोड में हुई थी. ऐसी ही एक और घटना फ्रेजर रोड में हुई थी और गाड़ी के अंदर से टप्पेबाजों ने झांसा देकर एक महिला का पर्स उड़ा लिया था. उसमें महिला के जेवरात रखे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement