Advertisement
झारखंड के लोगों को हक मिलना चाहिए : बंधु तिर्की
रांची : पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि स्थानीयता को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास भ्रामक बयान दे रहे हैं. दिल्ली के इशारे पर मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. झारखंड की चिंता नहीं है. मुख्यमंत्री अगर कह रहे हैं कि पूरे देश का डोमिसाइल एक है, तो फिर सरकार ने सर्वदलीय बैठक में दूसरे राज्यों […]
रांची : पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि स्थानीयता को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास भ्रामक बयान दे रहे हैं. दिल्ली के इशारे पर मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. झारखंड की चिंता नहीं है. मुख्यमंत्री अगर कह रहे हैं कि पूरे देश का डोमिसाइल एक है, तो फिर सरकार ने सर्वदलीय बैठक में दूसरे राज्यों के प्रावधान का प्रेजेंटेशन क्यों दिखाया.
सरकार स्थानीय नीति बनाने में दूसरे राज्यों को नियम-कानून का हवाला देते रही है. श्री तिर्की ने कहा कि झारखंड के लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए. यहां की परिस्थिति अलग है. यहां के आदिवासी-मूलवासी पर दोहरा मार पड़ा है. एक तो विस्थापन के शिकार हुए हैं, वहीं दूसरी ओर बाहर के लोगों ने अतिक्रमण किया है. झारखंड के नौजवानों को उनका हक नहीं मिला है. यहां की नौकरियों में दूसरे राज्यों के लोगों का कब्जा हो रहा है. झारखंड में सरकार ने नियुक्ति के मामले में खिड़की-दरवाजा सब खोल रखा है. सरकार यहां के आदिवासी-मूलवासी के हितों को देखते हुए स्थानीय और नियोजन नीति बनाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement