वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझाविमो महानगर कमेटी का विवाद केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तक पहुंच गया है. पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में एक गुट ने श्री मरांडी से मिल कर महानगर अध्यक्ष हाजी फिरोज खान एवं महामंत्री बबुआ सिंह को पद मुक्त करने की मांग की. साथ ही अध्यक्ष-महामंत्री के खिलाफ पारित अविश्वास प्रस्ताव भी सौंपा. वहीं फिरोज खान और बबुआ सिंह के नेतृत्व में दूसरे गुट ने श्री मरांडी से भेंट कर सदस्यता अभियान पर चर्चा की. जिला प्रवक्ता नितेश मित्तल ने बताया कि अरविंद सिंह के नेतृत्व में सौ से अधिक पदाधिकारियों ने शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय में बाबू लाल मरांडी से भेंट की. श्री मरांडी ने उचित कार्रवाई करने और जल्द जिला में फेरबदल करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष धर्मेेंद्र प्रसाद, अजीत सिंह, रघुनंदन चंद्रवंशी, डीएन सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, उषा सिंह, सीएच राममूर्ति, सूर्यकांत झा, किशोर यादव और महानगर के 13 मंडल अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.फिरोज-बबुआ ने की मरांडी से भेंटमहानगर अध्यक्ष हाजी फिरोज खान एवं महामंत्री बबुआ सिंह के नेतृत्व में महानगर झाविमो का प्रतिनिधिमंडल बाबूलाल मरांडी से मिला. बबुआ सिंह ने बताया कि श्री मरांडी से जल्द शुरू होने वाले सदस्यता अभियान के संबंध में मार्ग दर्शन लिया गया. श्री मरांडी ने संगठन को मजबूत करने तथा जन समस्या के खिलाफ आंदोलन करने का निर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष नसीम अंसारी, सह सचिव दिलीप प्रेम, केंद्रीय सदस्य राहुल सिंह, ताराचंद कालिंदी, युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह, अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष फिरोज आलम समेत लगभग 50 पदाधिकारी शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मरांडी के दरबार पहुंचा जमशेदपुर झाविमो का विवाद (फोटो जेवीएम एवं जेवीएम 1 के नाम से है दोनों गुट का
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझाविमो महानगर कमेटी का विवाद केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तक पहुंच गया है. पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में एक गुट ने श्री मरांडी से मिल कर महानगर अध्यक्ष हाजी फिरोज खान एवं महामंत्री बबुआ सिंह को पद मुक्त करने की मांग की. साथ ही अध्यक्ष-महामंत्री के खिलाफ पारित अविश्वास प्रस्ताव भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement