मनसाही : हड़ताली शिक्षकों द्वारा पूर्ण तालाबंदी और कार्य ठप राने को लेकर विभिन्न विद्यालयों के भ्रमण क्रम में शिक्षकों के व्यवहार को लेकर कई सवाल उठाये गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलहरा बसंतपुर में दोपहर दो बजे बताये जा रहे एक मामले में बच्चों के खाने के दौरान हड़ताली शिक्षकों द्वारा बच्चों को खाना फेंकने की बात सामने आयी.
इस मामले पर विद्यालय प्रधानाध्यापक गोपाल पासवान ने बताया कि हड़ताली शिक्षकों द्वारा बच्चों को खाने के दौरान हुए कथित उपद्रव पर विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा विचार विमर्श किया जायेगा. वहीं इस स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल रहा. इस बाबत शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार शेखर एवं कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने आरोपों का खंडन करते हुए शिक्षकों पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताया एवं राजनीति से प्रेरित बताया.