हजारों की संपत्ति जल कर राख ग्रामीणों की एकजुटता से आग पर पाया काबूतस्वीर: 28 व 29 अगलगी की घटना के बाद घर से समान बचाने का प्रयास करते लोगनगर प्रतिनिधि,गोड्डाशहर के गंगटा मोहल्ले में शुक्रवार को अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अगलगी की इस घटना में गंगटा मोहल्ले के भोला रमानी व गोपी रमानी के घर को क्षति हुई है. बताया जाता है कि अगलगी पीडि़त परिवार के घर में एक बच्ची डिबिया लेकर आधार कार्ड खोज रही थी. इसी क्रम में डिबिया पलटने से आग लग गयी. देखते ही देखते भोला रमानी व गोपी रमानी का घर जल गया.ग्रामीणों की एकजुटता ने पाया आग पर काबूअगलगी की घटना के तुरंत बाद गंगटा मोहल्ले के दर्जनों ग्रामीण आनन-फानन में बाल्टी से पानी का छिड़काव कर बांकी घरों को क्षति होने से बचा लिया. बाद में सूचना पाकर पहंुची दमकल द्वारा आग को पूरी तरह बुझाया गया.पशुधन जला, हजारांे की क्षतिबताया कि भोला रमानी का परिवार काफी गरीब है. बैलगाड़ी चलाकर उसका पुत्र ओपी रमानी किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता है. भोला रमानी का पशुधन जल गया. जबकि घर में रखा सामान व पुआल भी जल गया. वहीं गोपी रमानी के घर में रखा सामान जल गया. दोनों घरों को हजारों की क्षति होने की बात कही जा रही है.——————————” गंगटा के दो घरों को आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया है. ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बचा लिया गया है. सीओ को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति दिये जाने की मांग की जायेगी. मामले की जानकारी दी जा रही है.”-शत्रुघ्न गंधर्व,वार्ड पार्षद.
गंगटा मोहल्ले में अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख
हजारों की संपत्ति जल कर राख ग्रामीणों की एकजुटता से आग पर पाया काबूतस्वीर: 28 व 29 अगलगी की घटना के बाद घर से समान बचाने का प्रयास करते लोगनगर प्रतिनिधि,गोड्डाशहर के गंगटा मोहल्ले में शुक्रवार को अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अगलगी की इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement