14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफादार-चौकीदार पंचायत के सदस्यों की बैठक

दफादार-चौकीदार को नहीं मिल रहा एसीपी का लाभ फोटो,नं.- 11 (बैठक करते दफादार-चौकीदार पंचायत के सदस्य ) जमुई . बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के जिला इकाई के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जिलाध्यक्ष शंकर पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित दफादार-चौकीदार पंचायत के सदस्यों को संबोधित करते हुए […]

दफादार-चौकीदार को नहीं मिल रहा एसीपी का लाभ फोटो,नं.- 11 (बैठक करते दफादार-चौकीदार पंचायत के सदस्य ) जमुई . बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के जिला इकाई के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जिलाध्यक्ष शंकर पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित दफादार-चौकीदार पंचायत के सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्य सचिव डा. संत सिंह ने कहा कि 24 वर्षों के बाद ही दफादार-चौकीदार को एसीपी का लाभ नहीं मिल पाया है,जबकि उन्हें अभी तक दो एसीपी मिलनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि चौकीदारों के वेतन मद में 20 फरवरी 2015 को 4 करोड़ 52 लाख 98 हजार 280 रुपया भेजा गया था. अंचलाधिकारियों की मनमानी के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पाया और 31 मार्च 2015 को जिला से दो करोड़ रुपया वापस कर दिया गया. उन्होंने कहा कि झाझा अंचल में दफादार-चौकीदार के पांच माह का वेतन बकाया है. उन्होंने कहा कि कई चौकीदारों को 2004 में ही नियुक्त कर लिया गया है लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. श्री सिंह ने उन्हें नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग की. प्रमंडल अध्यक्ष रामविलास पासवान ने चौकीदारों का प्रतिमाह वेतन भुगतान करने,यात्रा भत्ता,ठहराव भत्ता,डाक ड्यूटी,कैदी स्कॉर्ट ड्यूटी आदि देने की मांग की. इस दौरान आगामी 21 अप्रैल को पटना में होने वाले बिहार विधानसभा के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर गोरेलाल पासवान,शशिमोहन राय,सुदामा पासवान,रामदास पासवान,चंद्रिका यादव,मुकेश सिंह,गणेश महतो,अनिल कुमार सिंह,मो. सुल्तान आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें