9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अत्याचार निवारण कानून के तहत मुआवजा राशि का वितरण

फोटो नं. 2 कैप्सन-चेक का वितरण करते डीएम प्रकाश कुमार व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहारअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत नौ लोगों के बीच 697500 राशि का वितरण किया गया. लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने किया. इस मौके पर उपविकास आयुक्त राधेश्याम साह, अपर समाहर्ता अशोक झा, […]

फोटो नं. 2 कैप्सन-चेक का वितरण करते डीएम प्रकाश कुमार व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहारअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत नौ लोगों के बीच 697500 राशि का वितरण किया गया. लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने किया. इस मौके पर उपविकास आयुक्त राधेश्याम साह, अपर समाहर्ता अशोक झा, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्र, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी डंडखोरा प्रसुन्न परिमल, अशोक मंडल आदि थे. राशि पाने वाले लाभुकों में बरारी निवासी अनिल दास पिता जयनारायण दास 22500 रुपये, आबादपुर निवासी निशा कुमारी पिता नंदो कुमार राय 15000 रुपये, अरविंद कुमार राम पिता सुक्कर राम निवासी आजमनगर 15000 रुपये तालामोय मरांडी पति प्रधान किस्कू सेमापुर 15000 रुपये, जगन्नाथ भुईया पिता पांचू भुईया निवासी मनिहारी 15000 रुपये, मुन्नी देवी पति धीरेंद्र मंडल उर्फ संजय मंडल निवासी मनिहारी 22500 रुपये, तुलाज राज पिता मोहनलाल राय निवासी बारसोई 22500 रुपये, कालू बोसाक पिता फुलचंद बोसाक निवासी बलिया बेलौन 15000 रुपये एवं प्रिय बेबी पति सव सौरभ कुमार पासवान उर्फ गुड्डू पासवान निवासी पूर्वी बारीनगर वांड नंबर दस राशि 562500 रुपये की राशि चेक द्वारा वितरित किया गया. इससे पूर्व 12 लाभार्थियों के बीच 1146250 रुपये चेक द्वारा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें