23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनेस्को में मोदी का पहला भाषण, कहा हम हर नागरिक के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे

पेरिसः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस के पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में भाषण दिया. यूनेस्को के 70 वें सालगिरह के मौके पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि यहां संबोधन करना गर्व की बात है. आम तौर पर मोदी का भाषण लंबा होता है लेकिन यहां पर उन्होंने संक्षिप्त भाषण दिया. इस भाषण में […]

पेरिसः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस के पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में भाषण दिया. यूनेस्को के 70 वें सालगिरह के मौके पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि यहां संबोधन करना गर्व की बात है. आम तौर पर मोदी का भाषण लंबा होता है लेकिन यहां पर उन्होंने संक्षिप्त भाषण दिया. इस भाषण में मोदी ने ज्यादातर अपनी सरकार की प्राथमिकताओं की चर्चा की और यूनेस्को की सराहना की. साथ ही उन्होंने क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दे को भी छुआ. उन्होंने कहा कि हम हर नागरिक के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि हर आस्था , हर संस्कृति और हर नस्ल के लोगों का दर्जा समान हो.

उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सबको छत, बिजली और सफाई का माहौल मिले यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सही मायने में विकास तब होगा जब सबसे कमजोर तबके का विकास होता है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की सराहना करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया को बेहतर बनाने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हमारा विश्व आज बेहतर स्थिति में है, तो सिर्फ संयुक्त राष्ट्र की बदौलत. काफी चुनौतियों के बावजूद यह संघ विकसित हुआ है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति, शिक्षा, स्वच्छता, जैसे कई अहम बातों पर चर्चा की. उन्होंने डिजिटल इंडिया पर बोलते हुए कहा कि हम डिजिटल इंडिया के रास्ते पर चल रहे हैं और इससे विकास के रास्ते खुलेंगे.

भारत में शिक्षा, विशेषकर लडकियों की शिक्षा के बारे में मोदी ने कहा कि भारत में लडकियों की पढाई और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने विद्या का महत्व बताते हुए कहा कि सभी धनों में विद्या सबसे अनमोल है. हर भाषा और धर्म के लोगों को बराबर का हक मिले यह जरुरी है.

उन्होंने कहा कि हम भारत में सांस्कृतिक सेंटर के विकास के लिए काम कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि हम विकास कर रहे हैं लेकिन अभी भी लंबी यात्रा तय करनी है. उन्होंने विकास में विज्ञान के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि मानवता के विकास के लिए हमे विज्ञान पर जोर देना होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम यूनेस्को के सहयोग से चुनौतियों से निपटेंगे. उन्होंने कहा कि भारत यूनेस्को के महत्व को समझता है और हम उसके साथ हैं.

गौरतलब है कि तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस पहुंचे जहां आज शुक्रवार को उनका भव्य स्वागत हुआ. यहां के एलिसी पैलेस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद पीएम मोदी यूनेस्को के मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें