11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल में कंडोम के लोगो पर राजीव शुक्ला ने कहा, इस बारे में आईपीएल में कोई नियम नहीं

कानपुर : इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी पर कंडोम के लोगो के विवाद पर आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला कहना है कि अगर इसके विज्ञापन टीवी पर आते है तो फिर आईपीएल में किसी कंपनी को इस तरह से विज्ञापन करने से रोकने का कोई नियम नहीं है. शुक्ला कानपुर में एक […]

कानपुर : इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी पर कंडोम के लोगो के विवाद पर आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला कहना है कि अगर इसके विज्ञापन टीवी पर आते है तो फिर आईपीएल में किसी कंपनी को इस तरह से विज्ञापन करने से रोकने का कोई नियम नहीं है. शुक्ला कानपुर में एक क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने आये थे. कल शाम मीडिया ने उनसे सवाल किया कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने कंडोम बनाने वाली एक कंपनी से करार किया है जिसकी वजह से मैच के दौरान उनकी जर्सी पर इस कंडोम कंपनी का विज्ञापन होगा जिसे खिलाड़ी पहनने में असहज महसूस कर रहे है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्पादों के विज्ञापन तो टीवी पर भी आते है और उस पर सूचना प्रसारण मंत्रालय को कोई आपत्ति नहीं है.हमने अक्सर टीवी पर इस तरह के विज्ञापन देखे हैं और जब सरकार को इस तरह के विज्ञापन पर कोई आपत्ति नही है तो आईपीएल में किसी कंपनी को इस तरह से विज्ञापन करने से कैसे रोक सकते है इस बाबत आईपीएल में कोई नियम नहीं है और आईपीएल में ऐसे विज्ञापनों पर रोक का कोई विचार नहीं है. जब पत्रकारों ने इस सवाल को दूसरे तरीके से पूछना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से यह कहते हुए मना कर दिया कि यह बहस का कोई मुद्दा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें