9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता का मौत हत्या की मामला दर्ज

चंदवारा : थाना क्षेत्र के ग्राम थाम में गुरुवार को 45 वर्षीय महिला सरिता देवी (पति- राजेंद्र यादव) की मौत हो गयी. मृतक महिला के पिता ने थाना में दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. सभी आरोपी फरार हैं. कांड संख्या 51/15 में हजारीबाग के चौपारण थाना अंतर्गत […]

चंदवारा : थाना क्षेत्र के ग्राम थाम में गुरुवार को 45 वर्षीय महिला सरिता देवी (पति- राजेंद्र यादव) की मौत हो गयी. मृतक महिला के पिता ने थाना में दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
सभी आरोपी फरार हैं. कांड संख्या 51/15 में हजारीबाग के चौपारण थाना अंतर्गत जगदीशपुर निवासी राजदेव यादव, पिता स्व बाजो यादव ने कहा है कि उनकी पुत्री सरिता देवी को ससुराल वालों द्वारा जहर खिला कर हत्या कर दी है. आवेदन में श्री यादव ने कहा है कि उनकी पुत्री सरिता का विवाह वर्ष 2007 में थाम निवासी राजेंद्र यादव पिता बोधी यादव के साथ हुई थी.
शादी के डेढ़ वर्ष बाद से ही उसकी सास, ससुर, भैसूर, गोतनी सभी मिल कर उसके साथ मारपीट करते थे और दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इस संबंध में कई बार पंचायत हुई, मगर मामला नहीं सुलझा. आठ अप्रैल की संध्या सरिता को जहर खिला दिया गया. शोर होने पर उसे तिलैया के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया.
जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रेफर कर दिया. रांची जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतका का पति बाहर काम करता है. श्री यादव ने दर्ज प्राथमिकी में बेटी के ससुर बोधी यादव, सास सोहवा देवी, गोतनी बसंती देवी, भैसूर उमेश यादव पर जहर खिला देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना मिलने पर चंदवारा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह व सअनि एनके मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें