19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खामोश हुई क्रिकेट की आवाज, रिची बेनो का निधन, क्रिकेटजगत में शोक

सिडनी : क्रिकेट की आवाज कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिची बेनो का यहां 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. चैनल नाइन ने इसकी जानकारी दी. ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रभावी क्रिकेटरों में शुमार बेनो त्वचा के कैंसर से जूझ रहे थे. वह 2013 के आखिर में एक कार दुर्घटना में गंभीर […]

सिडनी : क्रिकेट की आवाज कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिची बेनो का यहां 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. चैनल नाइन ने इसकी जानकारी दी. ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रभावी क्रिकेटरों में शुमार बेनो त्वचा के कैंसर से जूझ रहे थे. वह 2013 के आखिर में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल भी हो गये थे.ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने ट्विटर पर लिखा , ऑस्ट्रेलिया के लिए दुखद दिन.

उन्होंने कहा , हमने एक क्रिकेट चंैपियन और ऑस्ट्रेलियाई आइकन को खो दिया. क्या पारी रही. आरआईपी रिची बेनो. बेनो ने 63 टेस्ट खेले और 2000 टेस्ट रन बनाने के साथ 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी रहे. ऑस्ट्रेलिया ने इस लेग स्पिनर हरफनमौला की कप्तानी में खेले 28 में से एक भी मैच नहीं गंवाया. उन्होंने सत्तर के दशक में क्रिकेट में नयी क्रांति का सूत्रपात करने वाली कैरी पैकर श्रृंखला के आयोजन में भी अहम भूमिका निभाई थी. बेनो की अंत्येष्टि के दौरान ऑस्ट्रेलियाई झंडा आधा झुका रहेगा.

बीसीसीआई ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा , विश्व क्रिकेट ने सिर्फ एक आवाज ही नहीं बल्कि एक लीजैंड को खो दिया है. आरआईपी रिची बेनो. आपकी कमी खलेगी. दुनिया भर से बेनो के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने चैनल नाइन से कहा , मैं उनकी आवाज सुनकर बडा हुआ. वह महान खिलाड़ी और कप्तान थे. मैदान के बाहर भी लीजैंड थे. उन्होंने कहा ,उन्हें जीतना पसंद था. उन्होंने आस्ट्रेलियाई टीम को भी यही तेवर देने में मदद की. उन्होंने खेल भावना से खेला.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने लिखा ,महान व्यक्ति, महान क्रिकेटर. महानतम खेल कमेंटेटर.भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने लिखा , क्रिकेट ने एक लीजैंड खो दिया है. टीवी पर क्रिकेट की आवाज अब पहले जैसी नहीं रहेगी. आरआईपी रिची बेनो. वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी ने कहा ,ह्यह्य आरआईपी रिची. आपकी आवाज हमेशा हमारे दिल में रहेगी. परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनायें. भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने लिखा ,उनकी कमेंटरी की शैली टीवी पर मौन सर्वश्रेष्ठ है , कैमरा बोल रहा है पर आधारित थी.

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने उन्हें करीबी दोस्त बताया. उन्होंने कहा , क्रिकेट, कमेंटेटर और एक इंसान के तौर पर आप सर्वश्रेष्ठ थे. मैं खुशकिस्मत हूं कि आपको करीबी दोस्त और मेंटर कह सकता हूं. हमने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया. क्रिकेट और लेग स्पिन गेंदबाजी पर खूब चर्चाएं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें