10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल बना रणक्षेत्र

पानागढ़ : बर्दवान का कटवा महकमा अस्पताल उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब गुरुवार को मवेशी तस्करों को छुड़ाने आये ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और अस्पताल में भी तोड़फोड़ की. पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले में 27 हमलावरों को गिरफ्तार किया […]

पानागढ़ : बर्दवान का कटवा महकमा अस्पताल उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब गुरुवार को मवेशी तस्करों को छुड़ाने आये ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और अस्पताल में भी तोड़फोड़ की. पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले में 27 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि अपराधियों को जबरन छुड़ाने आये ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इसमें एसडीपीओ समेत चार पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. 27 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. हमलावरों के पक्ष से बीच-बचाव करने गये स्थानीय कांग्रेस काउंसिलर भी बुरी तरह घायल हो गये है. उन्हें कोलकाता के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. स्थिति को संभालने के लिये घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और रैफ के जवानों ने लाठी चार्ज किया
मवेशी चोरों की हत्या
पानागढ़. गांवों में हो रही मवेशी चोरी की घटना से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को दो मवेशी चोरों को रंगे हाथ पकड़ इस कदर पीटा कि उनकी कटवा महकमा अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कटवा महकमा अस्पताल में तोड़फोड़ की. तनाव और उत्तेजना बढ़ता देख अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. खबर मिलने के बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावरों को खदेड़ कर भगाया. तब जाकर परिस्थिति नियंत्रण में हुयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें