19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना

समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों ने विरोध का स्वर तेज कर दिया है.नियोजित शिक्षकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. विरोध को लेकर शिक्षकों का जत्था क्षेत्र में स्थित स्कूलों को बंद कराया.इससे स्कूल का कामकाज बाधित रहा. बिहारशरीफ : नियोजित शिक्षक बिना दिग्भ्रमित हुए वेतनमान की निर्णायक लड़ाई लड़ने के […]

समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों ने विरोध का स्वर तेज कर दिया है.नियोजित शिक्षकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. विरोध को लेकर शिक्षकों का जत्था क्षेत्र में स्थित स्कूलों को बंद कराया.इससे स्कूल का कामकाज बाधित रहा.
बिहारशरीफ : नियोजित शिक्षक बिना दिग्भ्रमित हुए वेतनमान की निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. उक्त बातें संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय देवीसराय के प्रांगण में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सरकार के वादाखिलाफी तथा तानाशाही रवैये से नियोजित शिक्षक झुकने वाले नहीं है. करो या मरो तथा अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. नियोजित शिक्षकों द्वारा बी.आरसी भवनों पर तालाबंदी कररहुई,राजगीर,परबलपुर,चंडी तथा नूरसराय प्रखंडों में घुम-घुम कर कई विद्यालयों को बंद भी कराया गया.
जिला सचिव धर्मेद्र कुमार ने बैठक में कहा कि अब गांधीगिरी से काम नहीं चलने वाला है. आगामी 11 अप्रैल को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर कामकाज को ठप किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षक नेताओं से वार्ता न कर सभी शिक्षकों को अपमानित किया गया है.
सरकार नियोजित शिक्षकों के लिए जल्द वेतनमान की घोषणा करे अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस मौके पर शिक्षक मनोज कुमार,मदन कुमार,मुकेश कुमार,अति उत्तम कुमार,अजय,नवल किशोर शर्मा, सरिता कुमारी,बबीता कुमारी,निभा कुमारी,सुनैना कुमारी,विनोद चौधरी आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे. इधर हिलसा प्रतिनिधि के अनुसार नियोजित शिक्षकों ने सड़क पर उतर कर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ताड़कानाथ जायसवाल, सचिव अमरेंद्र कुमार तथा उपाध्यक्ष आशा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर गुरुवार को हिलसा प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों ने विद्यालय में तालाबंदी कर रामबाबू उच्च विद्यालय के पास एकत्रित होकर वहां से निकल कर काली स्थान, वरूणतल, सिनेमा मोड़, योगीपुर मोड़ होते हुए अंचल कार्यालय पहुंचे एवं उसके बाद अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर अनुमंडलाधिकारी को मांग पत्र से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर अजीत कुमार सिंह, कुमार तरूण, रोमा वर्मा, विनोद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार, सुधीर पासवान, जय कुमार, संजीव कुंमार, जय प्रकाश नारायण, गणोश प्रसाद, सुनीता कुमारी, रंजना कुमारी, रेखा कुमारी समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे. परबलपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के कुल 272 नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान समेत सभी मूलभूत सुविधाओं की मांग पूरी नहीं किये जाने से नाराज शिक्षकों ने गुरुवार को सभी 76 प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में तालाबंदी कर शिक्षण कार्य को ठप कर दिया. इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को वर्ग कक्ष से बाहर कर अन्य शिक्षकों को भी विद्यालय परिसर से बाहर कर दिया. इतना ही नहीं बच्चों के लिए बनाये गये मध्याह्न् भोजन को भी बगैर खिलाये बच्चों को बाहर करते हुए दरवाजे पर ताला जड़ दिया. शिक्षकों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाती है तब तक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बंद रहेगा. विरोध करने वालों में अखिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, ज्ञानरंजन शर्मा, प्रेम प्रकाश, मुकेश चौधरी, विपिन कुमार, संजय कुमार, मीरा कुमारी समेत अन्य शामिल थे.इधर एकंगरसराय प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में भी नियोजित शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में पठन-पाठन बंद करा तालाबंदी कर अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर चले गये है. इसके बाद शिक्षकों ने एकंगरसराय मध्य विद्यालय में पहुंच कर बैठक की.
शिक्षकों ने बिहार सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया और बीआरसी भवन के मुख्य दरवाजे पर तालाबंदी कर दी. इस अवसर पर प्रखंड अध्या राकेश कुमार, शशिकंत वर्मा, सूर्यप्रकाश रविदास, रवि कुमार, अजीत कुमार, अवधेश चौधरी, गौरव कुमार, ललन कुमार, सीमा कुमारी, मधुबाला, अंजू,विनीता, रेखा, पप्पू कुमार, अखिलेश कुमार समेत सैकड़ों नियोजित शिक्षक मौजूद थे.चंडी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने प्रतिनिधियों के बीच वार्ता स्थगित हो जाने को सरकार द्वारा प्रायोजित साजिश करार देते हुए गुरुवार से बुनियादी हड़ताल शुरू कर दी. इस मौके पर शिक्षकों ने विद्यालय को बंद रखा और अपनी उपस्थिति प्रखंड संसाधन केंद्र में नये पंजी समेकित रूप से संधारित कर दर्ज की. संकुल संसाधन केंद्रों की बैठकें भी शिक्षक संघ प्रतिनिधियों ने स्थगित करा दी.
नवनियुक्त प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधांशु कुमार तथा सचिव धर्मेद्र पटेल के नेतृत्व में पंकज कुमार, धर्मेद्र कुमार, शैलेश कुमार, प्रभात रंजन, सुनैना कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक ने सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया. इधर इस्लामपुर प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षा मंत्री से नियोजित शिक्षकों की वार्ता विफल होने पर आयोजित अनिश्चितकालीन तालाबंदी को लेकर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने जिला शिक्षक नेता विनायक प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड संसाधन केंद्र कार्यालय में ताला जड़ा.
श्री प्रसाद ने बताया कि शिक्षा मंत्री की हठधर्मिता एवं तानाशाही के कारण वार्ता विफल हुआ, जो शिक्षा मंत्री द्वारा सुनियोजित था. नियोजित शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा पूर्ण वेतनमान देने तक अनिश्चितकालीन तालाबंदी जारी रहेगा. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुचित कुमार, अशोक विद्यार्थी, रविरंजन कुमार, अनिल कुमार, शंकर कुमार, सुमन सौरभ सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें