Advertisement
फरार आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट लेगी पुलिस
मीरगंज : चर्चित सोनम हत्याकांड में पुलिस को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका. फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस ने उनके रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की. नामजद हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस अब कोर्ट से वारंट लेने की तैयारी में है. वारंट के बाद इश्तिहार और इसके […]
मीरगंज : चर्चित सोनम हत्याकांड में पुलिस को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका. फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस ने उनके रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की. नामजद हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस अब कोर्ट से वारंट लेने की तैयारी में है.
वारंट के बाद इश्तिहार और इसके बाद कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हो सकती है. इधर, पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा कर नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. वहीं गुरुवार को मीरगंज पुलिस पूरे दिन आरोपितों की तलाश में उनके ठिकानों पर छापेमारी करती रही. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद से ही आरोपित फरार हैं.
बता दें कि मीरगंज थाने के खुशीहाल छापर गांव के शिवनारायण साह की 16 वर्षीया पुत्री का सोमवार को अपहरण कर लिया गया था और उसकी दूसरे दिन हत्या कर शव को गांव की बंसवाड़ी में हत्यारों ने फेंक दिया था. मंगलवार की शाम को छात्र की शव बरामद कर पुलिस ने शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया. घटना को लेकर थाने में पीड़ित पिता ने गोपेश्वर कॉलेज के दो छात्रों पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद अभियुक्त बनाया था, पर पुलिस अब-तक दोनों आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement