Advertisement
विद्यालयों में ताला जड़ प्रदर्शन
रक्सौल : वेतनमान सहित अन्य मांगों के समर्थन में गुरुवार को अनुमंडल के सभी प्रखंडों में बिहार पंचायत नगर प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर संघ से जुड़े शिक्षकों ने बीआरसी व सीआरसी सहित सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में तालाबंदी की. इस दौरान पठन-पाठन का कार्य बाधित किया साथ ही अपनी मांगों के समर्थन […]
रक्सौल : वेतनमान सहित अन्य मांगों के समर्थन में गुरुवार को अनुमंडल के सभी प्रखंडों में बिहार पंचायत नगर प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर संघ से जुड़े शिक्षकों ने बीआरसी व सीआरसी सहित सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में तालाबंदी की.
इस दौरान पठन-पाठन का कार्य बाधित किया साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये. शिक्षकों का कहना था कि पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर अनवरत शिक्षक नेताओं से प्रस्तावित बातचीत विफल रही है. इस कारण संघ के आह्वान पर विद्यालय सहित बीआरसी, सीआरसी में तालाबंदी कर शैक्षणिक कार्य का विरोध किया गया है. सरकार जब तक हमारी मांग पूरी नहीं करेगी, हड़ताल अनशन अनवरत जारी रहेगा. सरकार द्वारा कई बार लुभावने आश्वासन दिये गये, पर आज तक उसे अमली जमा नहीं पहनाया गया. यही कारण है कि आज हम शिक्षक होने के बाद भी हमारे परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या है.
यहां बता दे कि शिक्षक समान कार्य के लिए समान वेतन, स्थानांतरण की सुविधा व नयी शिक्षक नियमावली की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रखंड सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे, जबकि अध्यक्षता मणिंद्र कुमार सिंह ने की. प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में विजय कुमार, अवधेश कुमार, मंकेश्वर प्रसाद, वनबहादुर यादव, मुनेश राम, कुमारी किरण, अनीता कुमारी, ओमप्रकाश, छोटेलाल राय, रामबालक प्रसाद, रामनारायण प्रसाद, परशुराम प्रसाद मौजूद थे.
स्कूल से वापस लौटे बच्चे
शिक्षकों के प्रदर्शन के कारण स्कूल में बच्चों के पठन-पाठन का कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा. बच्चों को स्कूल से लौटा दिया गया. हालांकि नागरिक समाज शिक्षकों के प्रदर्शन को उनका अधिकार मान रहा है, लेकिन इससे बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है. लोगों का कहना है कि सरकार को चाहिए की शिक्षकों की मांग के प्रति जो भी संतोषजनक निर्णय हो जल्द से जल्द लेना चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो.
प्रदर्शन का दिखा असर
शिक्षक सैकड़ों की संख्या में सुबह के 10 बजे बीआरसी कार्यालय पर पहुंचे और वहां के सारे कर्मियों को बाहर निकाल कर ताला बंद कर दिया. इसके बाद शिक्षक प्रदर्शन करते हुए निर्वाचन कार्यालय पर गये और वहां भी तालाबंदी कर जम कर हंगामा किया. इस दौरान शहर के विभिन्न विद्यालयों में जाकर तालाबंदी की व सरकार विरोधी नारे लगाये.
बैठक का बहिष्कार
शिक्षकों ने अपने मांग के समर्थन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित बूथ लेवल ऑफिसर की बैठक का बहिष्कार किया. वहीं शिक्षकों का कहना था कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, हम किसी तरह का कार्य नहीं करेंगे.
बंद रहा एमडीएम
शिक्षकों के प्रदर्शन के कारण प्रखंड के सभी विद्यालयों में मिड डे योजना गुरुवार को पूर्णत: बंद रही. इसकी जानकारी देते हुए एमडीएम प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि कुछ विद्यालय समय से खुले थे, लेकिन एमडीएम की तैयारी हो रही थी. उसी समय शिक्षकों ने जाकर विद्यालय को बंद करा दिया है, जिस कारण प्रखंड के सभी विद्यालयों में एमडीएम गुरुवार को पूर्णत: बंद रहा है.
आदापुर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गुरुवार को प्रखंड के सभी शिक्षकों ने विद्यालय में तालाबंदी कर धरना व प्रदर्शन किया.
इस दौरान शिक्षकों की टोली बीआरसी कार्यालय पहुंची और कर्मियों को बीआरसी से बाहर निकाल कर तालाबंदी कर सरकार विरोधी नारे लगाये. शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार चौबे ने कहा कि सामान कार्य के समान वेतन सरकार की घोषणा जब तक नहीं होती है, हड़ताल व प्रदर्शन जारी रहेगा. हम सबने कमर कस ली है, अब अंजाम जो भी भुगतने के लिए तैयार है. मौके पर शिक्षक अतिकरुर रहमान, शशिभूषण तिवारी, सत्यदेव प्रसाद, राजेश्वर राम, अमरेंद्र पांडेय, नुरूल होदा, उपेंद्र दूबे, आलोक सिंह, अरविंद पांडेय, रणधीर सिंह, अब्दुल अहद, प्रेम कुमार मौजूद थे.
छौड़ादानो. प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में नियोजित शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में संघ के प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड के तमाम विद्यालय में तालाबंदी की गयी. इस दौरान बिहार सरकार के अड़ियल रवैये के कारण बार-बार अपना बयान एवं निर्णय बदलने तथा वार्ता से बचने के लिए नये-नये बहाने एवं शिक्षकों को दोषी ठहराने का काम किया जा रहा है.
इसको लेकर तमाम विद्यालय के नियोजित शिक्षकों ने संघ के आह्वान पर पूरे बिहार में अनिश्चितकालीन हड़ताल व तालाबंदी कर अपनी ताकत दिखाने का काम किया है. बंदी के कारण सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य पूर्णत बाधित रहा. वहीं श्री प्रसाद ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन मिलने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. वहीं टीइटी-एटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष दिपेंद्र कुमार ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग भीख नहीं शिक्षकों का अधिकार है जिसको लेने के लिए हम लोग किसी भी हद तक जा सकते है.
संघ के सचिव सुभाष प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हमारी मांगों को सरकार जब तक नहीं मानती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेंगा. मौके पर अमिरिका ठाकुर, शशि भूषण प्रसाद, सुभाष कुमार, शिवेंद्र कुमार, गोपाल जी बैठा, माधव कुमार, गोरेलाल यादव, विगू सहनी, राजू कुमार, मोख्तार अहमद, अनिल कुमार, राजेश कुमार, नरेश कुमार, सुमेश पासवान, अनिल कुमार, संजद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक आंदोलन को सफल बनाने में लगे दिखे.
रामगढ़वा. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गुरुवार को नियोजित शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी कर शैक्षणिक कार्य का पूर्णत: बहिष्कार किया. साथ हीं सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की. प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालायों में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों ने तालाबंदी की.
स्थानीय मध्य विद्यालय बालक में दिन भर बैठे रहे तो कुछ शिक्षकों ने बीआरसी में तालाबंदी कर डटे रहे. आक्रोशित शिक्षकों ने बीइओ सहित अन्य बीआरसी कर्मियों को कार्यालय में घुसने तक नहीं दिया.
वहीं मौन रूप से नियमित शिक्षकों ने भी नियोजित शिक्षकों का समर्थन किया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष म तूफैल के नेतृत्व में शिक्षकों का दल विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर विद्यालयों में तालाबंदी करते हुए नियमित शिक्षकों से सहयोग की अपील की. मौके पर श्रीनिवास प्रसाद, बैरिस्टर यादव, रितेश कुमार, रामेश्वर राम, राकेश कुमार, रामबाबू प्रसाद, पूनम कुमारी, म एजाज, रेयाज आलम लड्डू उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement