17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिली इंदिरा आवास की किस्त

सासाराम (ग्रामीण) : हुजूर, इंदिरा आवसवा के दूसरा किस्तवा ना मिलल, अब तो बरसातो आयी. हमरा के पइसवा दिलवा दिहीं. ये बातें जमूहार निवासी कन्हैया साह ने डीएम के जनता दरबार में कहीं. जनता दरबार में आयी रामावती देवी ने कहा कि हुजूर, हमर बेटवा बड़ा दुख देता, खाये ला नइखे देत. इसके अलावा आंगनबाड़ी […]

सासाराम (ग्रामीण) : हुजूर, इंदिरा आवसवा के दूसरा किस्तवा ना मिलल, अब तो बरसातो आयी. हमरा के पइसवा दिलवा दिहीं. ये बातें जमूहार निवासी कन्हैया साह ने डीएम के जनता दरबार में कहीं. जनता दरबार में आयी रामावती देवी ने कहा कि हुजूर, हमर बेटवा बड़ा दुख देता, खाये ला नइखे देत.

इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र, राशन, केरोसिन व भूमि विवाद समेत अन्य कई मामले आये. डीएम ने जनता दरबार में तीन दर्जन मामलों में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया और अन्य आवेदन संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए सौंप दिया. डीएम संदीप कुमार ने बताया कि मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का आदेश अधिकारियों को दिये गये हैं. जनता दरबार में ओएसडी, डीटीओ, अपर समाहर्ता व एसडीओ समेत कई विभागो के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें