14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध माइनिंग से हुयी मौत, पुलिस झाड़ रही है पल्ला

फॉलोअपग्रामीणों के साथ मृत जयराम टुडू के पिता ने बताया मौत का कारण पेट में दर्द बैरंग लौटी पुलिस प्रतिनिधि, बोआरीजोर बोआरीजोर थाना के रामकोल के पास बुधवार की रात अवैध पत्थर की खुदायी के दौरान 25 वर्षीय जयराम टुडू की मौत हो गयी थी. इस घटना को ग्रामीण व परिवार के सदस्यों द्वारा छुपाने […]

फॉलोअपग्रामीणों के साथ मृत जयराम टुडू के पिता ने बताया मौत का कारण पेट में दर्द बैरंग लौटी पुलिस प्रतिनिधि, बोआरीजोर बोआरीजोर थाना के रामकोल के पास बुधवार की रात अवैध पत्थर की खुदायी के दौरान 25 वर्षीय जयराम टुडू की मौत हो गयी थी. इस घटना को ग्रामीण व परिवार के सदस्यों द्वारा छुपाने का काम किया गया. गुरुवार को थाना क्षेत्र के धमड़ी पहाड़ गांव पहंुचकर थाना के एएसआइ वीपी सिंह द्वारा आवश्यक जानकारी ली गयी. ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को नहीं ले जाने दिया. ग्रामीणों की ओर से एक पंचनामा बनाकर पुलिस को सौंप दिया गया. जिसमें बताया गया है कि मौत का कारण पेट दर्द था. बोआरीजोर थाना की पुलिस गुरुवार को पंचनामा कागज लेकर वापस लौट गयी. चल रहा है अवैध खादान रामकोल के पास कई खादान अवैध रूप से चल रहा है. जिसमें दो खादान जिसका लिज 2013 में ही समाप्त हो चुका है. बावजूद पत्थर की खुदायी कर आस-पास के क्षेत्र में बेचा जा रहा है. माफियाओं के साथ खनन विभाग की मिली भगत से उत्खन्न कार्य धड़ल्ले से चल रहा है. ” धमड़ी गांव एसआइ बीपी सिंह जांच के लिये गये थे. मृतक के पिता श्याम लाल टुडू का बयान था कि मौत का कारण पेट दर्द है. जिस कारण बीती रात जयराम टुडू की मौत हो गयी. मृतक के गांव के लोगों ने पंचनामा पत्र देकर पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया. पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकती है जब तक इस बात की जानकारी नहीं हो जाती है कि मौत का कारण ब्लास्टिंग है.”-विनय कुमार मंडल, थाना प्रभारी बोआरीजोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें