मधुबनी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के लिए शिक्षा जरुरी बताया और अभिभावकों से बेटा हो या बेटी को शिक्षित किए जाने का आह्वान करते हुए आज घोषणा की कि सवर्ण आयोग की रिपोर्ट आने पर सरकार उच्च जाति के गरीब छात्रों के लिए भी छात्रवृति का इन्तजाम करेगी.
Advertisement
उच्च जाति के गरीब छात्रों को भी छात्रवृति दी जाएगी-नीतीश
मधुबनी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के लिए शिक्षा जरुरी बताया और अभिभावकों से बेटा हो या बेटी को शिक्षित किए जाने का आह्वान करते हुए आज घोषणा की कि सवर्ण आयोग की रिपोर्ट आने पर सरकार उच्च जाति के गरीब छात्रों के लिए भी छात्रवृति का इन्तजाम करेगी. मधुबनी जिला के शशिमणि […]
मधुबनी जिला के शशिमणि चौधराइन प्लस टू उच्च विद्यालय में आज आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश ने विकास के लिए शिक्षा जरुरी और अभिभावकों से बेटा हो या बेटी दोनों को शिक्षित किए जाने का आह्वान करते हुए आज घोषणा की कि सवर्ण आयोग की रिपोर्ट आने पर सरकार उच्च जाति के गरीब छात्रों के लिए भी छात्रवृति का इन्तजाम करेगी.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा पोशाक और साईकिल योजनाओं की शुरुआत सहित अन्य कदम उठाए जाने से सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में काफी वृद्धि हुई. नीतीश ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित किए जाने पर बल देते हुए कहा कि अगर लडकियां पढ लेगी तो पूरे परिवार को पढा देगी.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में उच्च विद्यालय की स्थापना की जा रही है. हमने कृषि कैबिनेट की तरह मिशन मानव विकास की शुरुआत की है. शिक्षा स्वास्थ्य कल्याण कुपोषण आदि से संबंधित योजनाओं के विकास के समन्वय के लिए मिशन मानव विकास योजना आवश्यक है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे खान एवं भूतत्व मंत्री राम लषण राम रमण विधान पार्षद उदय कान्त चौधरी एवं विनोद सिंह कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 देव नारायण झा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement