वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के शिक्षकों ने अब गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाये जाने का विरोध करने की बात कही है. पिछले दिनों मानव संसाधन विकास विभाग से जारी अधिसूचना का हवाला देते हुए शिक्षकों ने कहा कि फूड सिक्यूरिटी एक्ट को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. फूड सिक्यूरिटी एक्ट के लिए सामाजिक, आर्थिक जातीय जनगणना 2011 की सूची का सत्यापन कार्य बीएलओ से कराया जाना है. जिसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं. कुछ शिक्षकों ने बताया कि इस कार्य में शिक्षकों को लगाने की तैयारी है, जबकि विभाग से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जाना है. अति विशिष्ट परिस्थिति में उन्हें गैर शैक्षणिक कार्य में लगाने की आवश्यकता होती है, तो प्रतिनियुक्त करने से पूर्व विभाग (एचआरडी) की अनुमति अनिवार्य है. अनुमति मिलने पर ही अल्प अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति की जा सकती है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहकार परिषद सदस्य सुनील ठाकुर ने कहा कि विभाग की अधिसूचना के बावजूद एक्ट के मद्देनजर सत्यापन कार्य में शिक्षकों को लगाये जाने संघ विरोध करेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सत्यापन कार्य में लगाये जाने का विरोध करेंगे शिक्षक
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के शिक्षकों ने अब गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाये जाने का विरोध करने की बात कही है. पिछले दिनों मानव संसाधन विकास विभाग से जारी अधिसूचना का हवाला देते हुए शिक्षकों ने कहा कि फूड सिक्यूरिटी एक्ट को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement