15 या 16 को हो सकती है विलय की घोषणाराजद विधायक दल के साथ सीएम की बैठक आजसंवाददाता पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता परिवार के छह दलों के विलय की तिथि पक्की हो गयी है. लेकिन, इसके बारे में पूरी जानकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव देंगे. एम्स, पटना में गुरुवार को जेइ को लेकर हुए प्रेजेंटेशन में शामिल होने के बाद संवाददाताओं के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विलय को लेकर कोई कोई अड़चन नहीं रह गया है. इसको लेकर आरजेडी ने अपनी कार्यकारिणी की बैठक में घोषणा भी कर दी है. अब सिर्फ तारीख घोषित करनी है और उसके बाद सब काम सामूहिक रूप से शुरू हो जायेगा.इधर सूत्रों के मुताबिक, विलय पर 15 या 16 अप्रैल को अंतिम सहमति बन जायेगी और इसी दिन नयी पार्टी के नाम का एलान कर दिया जायेगा. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद केसी त्यागी के अनुसार मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद, शरद यादव और नीतीश कुमार की मौजूदगी में नयी पार्टी के गठन की घोषणा होगी. सूत्रों ने बताया कि 14 अप्रैल को दोपहर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचेंगे. इसी दिन शाम तक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के भी दिल्ली में रहने की सूचना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को राजद विधायक दल के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में राजद विधायक दल के साथ मुख्यमंत्री की बैठक निर्धारित की गयी है.
विलय की तिथि पक्की, मुलायम
15 या 16 को हो सकती है विलय की घोषणाराजद विधायक दल के साथ सीएम की बैठक आजसंवाददाता पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता परिवार के छह दलों के विलय की तिथि पक्की हो गयी है. लेकिन, इसके बारे में पूरी जानकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव देंगे. एम्स, पटना में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement