9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों पर लगा मिड डे मिल का चावल बेचने का आरोप

(दो फोटो पेज चार पर मिड डे मिल हल्दिया के नाम से)हल्दिया. महिषादल थाना अंतर्गत भोलसारा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर मिड डे मिल के लिए आवंटित चावल बिक्री किये जाने का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों की ओर से प्रदर्शन किया गया. लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल को मिड डे मिल के लिए […]

(दो फोटो पेज चार पर मिड डे मिल हल्दिया के नाम से)हल्दिया. महिषादल थाना अंतर्गत भोलसारा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर मिड डे मिल के लिए आवंटित चावल बिक्री किये जाने का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों की ओर से प्रदर्शन किया गया. लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल को मिड डे मिल के लिए आवंटित किये गये चावल को बरतन विक्रेता को बेच कर कुछ सामान खरीदे जाते थे. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा प्रधानाध्यापक से सवाल किये गये लेकिन इसका सटीक जवाब नहीं मिलने से इसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने चावल की कुछ बोरी जब्त की है. स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रह्लाद मन्ना का कहना है कि सरस्वती पूजा के दौरान बचे चावलों को बेचा गया है क्योंकि वह एक स्थान पर पड़े-पड़े सड़ रहे थे. जो चावल बेचा गया है वह मिड डे मिल का चावल नहीं था. इधर बरतन विक्रेता जब्बर अली ने कहा कि करीब 30 किलो चावल के एवज में स्कूल के शिक्षकों को उसने कुछ सामान दिये हैं. वह काफी गरीब है इसलिए उसने चावल ले लिया. स्थानीय निवासी प्रशांत वेताल का कहना है कि मिड डे मिल का चावल स्कूल में पढ़नेवाले छात्रों के लिए है. यही वजह है कि इसे बेचे जाने के आरोप में विरोध प्रदर्शन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें