मुजफ्फरपुर. हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व कर्मचारियों में हिंदी में काम करने की रुचि उत्पन्न करने के लिए पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में बुधवार व गुरुवार को विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय प्रतियोगिताएं महाप्रबंधक कार्यालय के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित की गयीं. गुरुवार को हिंदी टिप्पणी, प्रारूप लेखन व वाक्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बुधवार को हिंदी निबंध प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में क्षेत्रीय रेल के सभी विभागों के अलावा सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, मुगलसराय व धनबाद मंडलों के साथ प्लांट डिपो/मुगलसराय, यांत्रिक कारखाना/समस्तीपुर, क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पुरुष व महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. ‘भारत एक नयी आर्थिक शक्ति’ विषय पर हिंदी वाक्य प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्यालय के तीन अधिकारी उप मुख्य कार्मिक अधिकारी एसके मिश्रा, एचआरडी अंजनी कुमार, अपर मुख्य सुरक्षा आयुक्त पीबी सिंह व निर्णायक मंडल में सदस्य के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने तमाम प्रतिभागियों के तर्क व विचार सुने. कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार ने राजभाषा विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से किया.
Advertisement
हिंदी के प्रसार के लिए निबंध प्रतियोगिता
मुजफ्फरपुर. हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व कर्मचारियों में हिंदी में काम करने की रुचि उत्पन्न करने के लिए पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में बुधवार व गुरुवार को विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय प्रतियोगिताएं महाप्रबंधक कार्यालय के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित की गयीं. गुरुवार को हिंदी टिप्पणी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement