रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेसी नेता डा. जगन्नाथ मिश्र ने आज यहां आरोप लगाया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी की राजनीति के चलते ही कांग्रेस बर्बाद हुई है. मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे विश्व में देश का मान बढाया है.
चारा घोटाले के एक मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र ने झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के बाद आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाये.
मिश्र ने कहा, ‘‘कांग्रेस ओछेपन की राजनीति के चलते अलग-थलग पडी. मैंने 1998 में लालू प्रसाद यादव की पार्टी के साथ कांग्रेस के किसी समझौते का विरोध किया तो पार्टी ने मुङो ही पार्टी से निकाल दिया.’’ मिश्र ने कहा कि जिस तरह संप्रग की दस वर्ष की सरकार में देश के प्रधानमंत्री के पद की अवमानना कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने की है उससे न सिर्फ देश का अपमान हुआ है बल्कि देश की प्रतिष्ठा दुनिया में कम हुई है.
राहुल गांधी के राजनीतिक व्यवहार का उदाहरण देते हुए मिश्र ने कहा कि जब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में भारत सरकार के मंत्रिमंडल ने दागी सांसदों के संबन्ध में अध्यादेश को मंजूरी दी थी तो उस अध्यादेश की प्रति को लोगों के सामने सरेआम फाडकर राहुल गांधी ने न सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल की तौहीन की बल्कि पूरे देश का अपमान किया था.