प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड के परवाहा हाट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सीएसपी में खाता खोलने के लिए कागजात दिये हुए थे. लेकिन छह माह बाद भी ना तो उन्हें पासबुक मिला और ना ही उन्हें खाता नंबर दिया गया. खाता खोलने को ले वे बार-बार सीएसपी जा रहे हैं पर उनकी शिकायतों पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है. जबकि खाता खोलने के लिए सीएसपी द्वारा राशि भी लिये जाने की लोगों ने शिकायत की. परवाहा मुसहरी के श्याम साह ने कहा कि उन्हें बार-बार दौड़ने के बाद भी सीएसपी खाता नंबर तक नहीं दे रहा है. परवाहा के ही तेज नारायण साह ने कहा कि लगभग सात माह पूर्व ही वे सारा कागजात खाता खोलने के लिए दे चुके हैं पर अभी तक उनका खाता नहीं खुल पाया है. इसी तरह लता देवी, तारा ऋषिदेव, सुजीत कुमार आदि ने बताया कि उनके साथ भी कुछ इसी तरह की शिकायत है. इधर सीएसपी के संचालक निर्मल कुमार ने बताया कि राशि लेने की शिकायत गलत है. जहां तक खाता खोलने में देरी का सवाल है तो इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है. लोगों का खाता खोलने की प्रक्रिया जारी है. लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण कार्य थोड़ा मंद गति से चल रहा है. इसके साथ ही लोगों द्वारा दिये गये कागजात में भी कुछ कमी रह गयी है जिसे दूर करने के लिए कहा गया है.
फाईल 1, अररिया की खबरें. सात माह में भी बीओबी के सीएसपी में नहीं खुल पाया खाता
प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड के परवाहा हाट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सीएसपी में खाता खोलने के लिए कागजात दिये हुए थे. लेकिन छह माह बाद भी ना तो उन्हें पासबुक मिला और ना ही उन्हें खाता नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement