समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कोठी स्थित प्रयास संस्था के अल्पावास गृह से मंगलवार को एक किशोर लापता है. इस संबंध में संस्था के प्रतिनिधि ने थाने को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि अल्पावास गृह में रह रहा किशोर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत क्षत्री थाना निवासी मो. समीम का पुत्र मो. सद्दाब (11) है, जो गत सात अप्रैल को स्नान करने के बाद कपड़ा फैलाने गया था. जिसके बाद वह वापस अल्पावास गृह नहीं लौटा. पहले तो उसकी स्थानीय स्तर पर खोजबीन की गयी परंतु उसका कोई अता पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस को घटना से संबंधित आवेदन देकर छानबीन का अनुरोध किया गया है. बताते चलें कि गत 30 मार्च को यह किशोर अल्पावास गृह पहुंचा था. इसके बाद से वह अन्य बच्चों के साथ ही यहां रह कर समय व्यतीत कर रहा था. बच्चे के अचानक गायब हो जाने से अल्पावास के कर्मी खासे परेशान हैं.
Advertisement
अल्पावास गृह से किशोर लापता, प्राथमिकी
समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कोठी स्थित प्रयास संस्था के अल्पावास गृह से मंगलवार को एक किशोर लापता है. इस संबंध में संस्था के प्रतिनिधि ने थाने को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि अल्पावास गृह में रह रहा किशोर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत क्षत्री थाना निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement