Advertisement
नासा के अंतरिक्ष यान ने मंगल के पूरे किये 1000 चक्कर, महत्वपूर्ण रहस्यों के खुलासे की है अमेरिका को उम्मीद
वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान नासा का लाल ग्रह यानी मंगल के रहस्यों का पता लगाने के महाअभियान का पहला चरण पूरा हो गया है. पिछले साल 16 नवंबर को शुरू हुस महा अभियान की आरंभिक रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर कुछ अहम रहस्यों से परदा उठने की उम्मीद है. लाल […]
वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान नासा का लाल ग्रह यानी मंगल के रहस्यों का पता लगाने के महाअभियान का पहला चरण पूरा हो गया है. पिछले साल 16 नवंबर को शुरू हुस महा अभियान की आरंभिक रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर कुछ अहम रहस्यों से परदा उठने की उम्मीद है. लाल ग्रह के रहस्यों का खुलासा करने के लिए भेजे गये अंतरिक्ष यान मेवेन ने अबतक लाल ग्रह के 1000 चक्कर लगा लिये हैं.
नासा ने अपने इस महत्वाकांक्षी अभियान को नाम दिया है : मार्स एटमोसफेयर एंड वोलेटाइल इवेल्यूशन प्रोव यानी मेवेन प्रोव और इसी के आधार पर उसके उपग्रह का नाम भी पडा है मेवेन. इस ऑपरेशन में लगे प्रमुख वैज्ञानिक ब्रूस जेकोस्की के अनुसार, लाल ग्रह के अभियान में लगा अंतरिक्ष यान व उपकरण अच्छा काम कर रहे हैं और वे लाल ग्रह के उपरी वायुमंडल की संरचना व तत्वों की तसवीर लेना चाह रहे हैं. उहोंने कहा है कि हम इसके स्वभाव व गैस को होने वाले नुकसान को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं.
फिलहाल अमेरिकी अंतरिक्ष याना मेवेन मंगल ग्रह से अधिकतम 6500 किमी और निकटम 130 किमी की दूरी से उसके चारों ओर परिक्रमा कर रहा है. नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि मेवेन ने अबतक शानदार परिणाम दिया है. अमेरिकी वैज्ञानिकों को अपने मंगलयान से यह उम्मीद लगाये हैं कि वह मंगलग्रह के इतिहास और वर्तमान के बारे में कौन सी अहम जानकारियां उन्हें मुहैया कराता है.
इस मंगलयान का एक मुख्य लक्ष्य है अंतरिक्ष में गैसों को होने वाले नुकसान का पता लगाना, जो मंगल ग्रह के वातावरण के बदलाव के अहम कारण हैं. मेवेन मंगल के उपरी, मध्यम व निचले वायुमंडल को समझने में मदद करेगा, ताकि इसके रहस्यों को समझा जा सके. मेवेन को 18 नवंबर 2013 को फ्लोरिडा से लांच किया गया था, 21 सितंबर 2014 को यह अंतरिक्ष यान सफलता पूर्वक मंगल की कक्षा में स्थापित हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement