9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनेवाली पीढ़ी को स्वस्थ रखें: डॉ आइलिन

लोहरदगा : विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरूकता अभियान के तहत परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीताराम शर्मा ने की. डॉ आइलिन ने कहा कि आज की नारियां कोई भी काम में पुरुषों के मुकाबले कमजोर नहीं हैं. महिलाएं […]

लोहरदगा : विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरूकता अभियान के तहत परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीताराम शर्मा ने की. डॉ आइलिन ने कहा कि आज की नारियां कोई भी काम में पुरुषों के मुकाबले कमजोर नहीं हैं.
महिलाएं जिस काम को ठान लेती हैं, उसे पूर्ण करके ही दम लेती हैं. परंतु यदि स्वस्थ्य शरीर नहीं रहेगा तो स्वस्थ्य मन भी नहीं हो पायेगा. इसलिए छोटी-छोटी सावधानी से भी हम बड़ी बीमारी से बचाव कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हेल्थ इज वेल्थ, हम स्वस्थ्य रह कर ही आनेवाली पीढ़ी को स्वस्थ रख सकते हैं. मलय दत्ता ने खैनी, दारू से बचाव करने एवं उनसे होनेवाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी. कुंती साहू ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महिलाओं में होनेवाली बीमारियों एवं किशोरियों में शारीरिक बदलाव की विस्तृत जानकारी दी तथा इससे बचने के उपाय बताये. सीताराम शर्मा ने कहा कि आज संस्कार की भारी कमी होने के कारण समाज में कुरीतियां एवं भ्रष्टाचार, अत्याचार बढ़ रहे हैं. लड़कियों को संस्कारयुक्त शिक्षा देना जरूरी है.
मां ही संस्कार पाठशाला की प्रथम शिक्षिका होती है. संयोजक किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि हम माथा में सर्वप्रथम पानी डाल कर नहाते हैं तो उसकी गरमी दूर होती है, जिससे मन शांत होता है. सुबह उठ कर सर्वप्रथम पानी पीयें तो स्वास्थ्य ठीक रखा जा सकता है. खाना संतुलित खायेंगे तो जीवन बेहतर जीया जा सकता है. मौके पर नसीम अख्तर, संजय कुमार सिंह, अंजना खलखो आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें