12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा-लखीसराय लाइन जून तक हो जायेगी पूरी

जिला मुख्यालय विद्युत आपूर्ति को लेकर रिंग सिस्टम से जुड़े आपात स्थिति में किसी भी जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप न हो इसके लिए बिहार पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा सभी जिला मुख्यालयों को रिंग सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. सभी जिला मुख्यालयों में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उसे दो या […]

जिला मुख्यालय विद्युत आपूर्ति को लेकर रिंग सिस्टम से जुड़े
आपात स्थिति में किसी भी जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप न हो इसके लिए बिहार पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा सभी जिला मुख्यालयों को रिंग सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. सभी जिला मुख्यालयों में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उसे दो या तीन तरफ से विद्युत लाइन उपलब्ध करायी जा रही है. यह व्यवस्था की जा रही है कि सभी पावर ग्रिड को हमेशा कहीं न कहीं से पावर मिलती रही.
बिहारशरीफ : बिहार पावर ट्रांसमिशन कंपनी जिला मुख्यालयों में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उन्हें कई तरफ से जोड़ने की मुहिम पर कार्य कर रहा है. इसी मुहिम के तहत शेखपुरा-लखीसराय एवं खड़कवाड़ा से जुमई तक एक लाख 32 हजार केवी लाइन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
इसके लिए टावर गाड़ने व तार तानने का कार्य तेजी से चल रहा है. शेखपुरा लखीसराय की 25 किलोमीटर की दूरी के लिए 95 टावर गाड़े जायेंगे. इस लाइन में अब तक 70 टावर गाड़े जा चुके हैं, जबकि इसी लाइन में पांच किलोमीटर तार बिछाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. इस लाइन का निर्माण कार्य जून 2015 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. अभी तक शेखपुरा-लखीसराय को हथिदह के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. नये लाइन बन जाने के बाद दो तरफ से बिजली मिलने लगेगी.
खड़गवाड़ढ़-जमुई का अंतिम चरण
अब तक जमुई को दो तरफ से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. इसके लिए खड़गवाड़ा से जमुई एवं शेखपुरा-जमुई भाया लखीसराय लाइन की व्यवस्था थी, मगर लखीसराय में पावर बंद होने से जमुई को बिजली आपूर्ति करने में परेशानी हो रही थी. इस परेशानी को दूर करने के लिए खड़गवाड़ा पावर ग्रिड से जमुई को तीसरी एक लाख 32 हजार केवी लाइन से जोड़ा जा रहा है. खड़गवाड़ढ़ से जमुई की करीब 29 किलोमीटर की दूरी के लिए 101 टावर गाड़े जायेंगे.
इनमें से 98 टावर गाड़े जा चुके हैं. इस लाइन में करीब 14 किलोमीटर तार बिछाने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है. इस लाइन का निर्माण कार्य अगले माह यानी मई 2015 तक पूरा कर लिया जायेगा.
बिहारशरीफ-गया लाइन भी होगी डबल :
बिहारशरीफ -गया लाइन को भी डबल किया जायेगा. इसके लिए जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. अब तक गया के लिए हीं लाइन थी. इसके अलावा नवादा के लिए अभी हाल ही में एक नयी लाइन बनायी गयी है. बिहारशरीफ -फतुहा के लिए तीन लाइन काम कर रही है. 220 केवी की दो व एक लाख 32 हजार केवी की एक लाइन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें